
रिपोर्टिंग – मेघा तिवारी
कन्नौज-रेलवे लाइन पर ट्रेन से हादसा , अधेड़ के कटे पैर , मेडिकल कॉलेज से कानपुर रेफर
कन्नौज। ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ घायल हो गया । लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । वही इसकी सूचना पुलिस को दी । घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया । कन्नौज गुरसहायगंज कोतवाली चौकी मझपुरवा के अंतर्गत मुरादगंज गांव के ताज टेंट हाउस के सामने रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ के पैर कट गए। हादसे को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। जांच के दौरान उसकी तलाशी लेने पर जेब से पर्ची निकली। जिसमें गुड्डू बजरिया छिबरामऊ के साथ-साथ फोन नंबर अंकित था। पुलिस ने फोन कर सूचना दी। सूचना के आधार पर अधेड़ का नाम मदन मुरारी गुप्ता पुत्र राजबहादुर गुप्ता निवासी मोहल्ला बजरिया थाना छिबरामऊ कन्नौज बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मचा। गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उपचार के लिए कानपुर रिफर कर दिया।