दर्दनाक हादसा: तेज धमाके से बॉयलर फटने कई मीटर दूर गिरा महिला का सिर,2 लोग घायल; चारों तरफ बिखरा खून

Spread the love

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में मंगलवार की दोपहर दूध खौलाते समय तेज धमाके से बॉयलर फटने से एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना में पति सहित दो लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

डिहिया गांव निवासी सरजू बिंद खुटहन थाने के बगल मिष्ठान की दुकान चलाते हैं। इसके अलावा वह खोवा, छेना और पनीर थोक रेट पर बेचते हैं, जिसमें उनका बेटा राजेंद्र व बहू मनीता देवी (40) भी सहयोग करते रहे।

 

पहले वे दूध को बड़े भगोने में उबालते थे। करीब छह माह पहले वे राजस्थान से चिमनी सहित डेढ़ लाख कीमत का बॉयलर ले आए थे, जिसकी क्षमता 500 लीटर की थी। मंगलवार की दोपहर घर के बाहर स्थित टिनशेड के नीचे बॉयलर में दूध उबाला जा रहा था।

दर्दनाक हादसे के बाद मचा हड़कंप
अचानक तेज आवाज के साथ बॉयलर फट गया। उसका मलबा और गर्म दूध बगल में उपली पाथ रही मनीता देवी के सिर पर आ गिरा। उसका सिर धड़ से अलग होकर 70 मीटर दूर झाड़ियों में जा गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं दूध उबालने को रख दूर काम कर रहा उसका पति राजेंद्र और पड़ोसी अधेड़ महिला सीता देवी व एक गाय भी घायल हो गई। मनीता का सिर झाड़ियों में जाने की वजह से ग्रामीण 45 मिनट बाद खोज सके।

फोन करने के बाद भी एक घंटे तक सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने निजी साधन से दोनों घायलों के पिलकिछा बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

और पढ़े  सीएम योगी ने मेरठ में की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, बोले- हुड़दंग मचाने, तोड़फोड़ करने वालों पर होगा एक्शन

 अधिकारी बोले-
बॉयलर फटने से महिला की मौत हो गई। पति व एक अन्य घायल हो गए, जिनका उपचार कराया जा रहा है। मृत महिला का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। – अजीत सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी शाहगंज।


Spread the love
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love