Today Horoscope 4 September आज इस राशि के जातकों को लाभ के योग, ये राशि वाले रहें आज जरा सतर्क।।

Spread the love

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर अभी भी जोखिम बना हुआ है। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं चल रहा है। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापार भी रुक-रुक कर चलता रहेगा। एक सामंजस्‍य बना रहेगा व्‍यापारिक। स्‍वास्‍थ्‍य को बहुत ध्‍यान से लेकर चलें।

वृषभ-जीवनसाथी का साथ मिलेगा। व्‍यापारिक और पारिवारिक दोनों तरह का साथ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। चिड़चिड़ापन, रक्‍तचाप बढ़ा हुआ है। ध्‍यान दें। गुस्‍से में न रहें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है।

मिथुन-शत्रु पक्ष परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। परास्‍त होंगे और आप जीवन में आगे निकल जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

कर्क-भावनाओं पर काबू रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलते रहेंगे।

सिंह-घर में कलह से बचें। घरेलू सुख बाधित है। यद्यपि कि भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक है। प्रेम और संतान ठीक-ठाक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान मध्‍यम है।

तुला-धन बढ़ेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन यदि निवेश करेंगे तो नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

और पढ़े  Today Horoscope 01 JULY 2025 आज इन राशि के जातकों के लिए महीने का पहला दिन रहेगा शुभ, पढ़ें आज का अपना राशिफल

धनु-मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान भी मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बाण का पाठ करें। अच्‍छा होगा।

मकर-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।

कुंभ-राजनीतिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।

मीन-यात्रा में लाभ होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया दिख रहा है।


Spread the love
  • Related Posts

    Today Horoscope 04 JULY 2025 आज इन राशि वालों का शुभ योग बनने से मिल सकता है जबरदस्त फायदा, पढ़ें आज का अपना दैनिक राशिफल । 

    Spread the love

    Spread the love         मेष राशि- आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आप अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना ना…


    Spread the love

    Today Horoscope 03 JULY 2025 आज मिल सकती है इन राशि वालों को कोई अच्छी खबर, पढ़ें  आज का दैनिक राशिफल |

    Spread the love

    Spread the love   मेष राशि-आज आप किसी से कोई वादा बहुत ही समझदारी दिखाते हुए करें। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलता दिख रहा है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!