Today Horoscope 31 October आज का दिन रहेगा इन राशि वालों के लिए खास मिलेंगे कई मौके, जानें अपनी राशि।।

Spread the love

राशिफल-

मेष- व्‍यापारिक यात्रा सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा और मध्‍यम दिख रहा है क्‍योंकि मंगल के वक्री हो जाने के कारण बचाव पक्ष कमजोर हो गया। मंगल का वक्री होना पूरे जनमानस के लिए रक्‍त सम्‍बन्‍धी परेशानियों को बढ़ाता है। खासकर मेष राशि को ज्‍यादा। प्रेम, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।

वृषभ-परिस्थितियां अभी भी प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर चल रही है। व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम, संतान की स्थिति अभी मध्‍यम चल रही है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे। रोग भी अपनी चपेट में लेने की कोशिश करेगा। फिर भी अडि‍ग रहेंगे। शत्रुओं और रोग पर विजय पाएंगे लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्बेंस हो सकता है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी लगभग ठीक चलेगा।

सिंह-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। विद्यार्थियों के लिए शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्‍चिक-शासन-सत्‍ता वर्ग के कोपभाजन के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार भी मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

और पढ़े  Today Horoscope 16 JULY 2025 आज इन 3 राशि वालों के अधूरे काम होंगे पूरे और मिल सकती है कोई खुशखबरी,पढ़ें आज का दैनिक राशिफल..

धनु-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम-संतान मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय रहेगा।

मकर-मन चिंतित बना रहेगा। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा से परेशान हो सकते हैं। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। अज्ञात भय सताएगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थिति ठीक रहेगी।

कुंभ-आय में बढ़ोत्‍तरी जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। व्‍यवसायिक बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है।


Spread the love
  • Related Posts

    Today Horoscope 20 JULY 2025 आज मिलेगी इन राशि वालों को सफलता, पढ़ें अपना आज का दैनिक राशिफल

    Spread the love

    Spread the love  मेष राशि- आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए रहेगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा, जिससे आप अपने…


    Spread the love

    Today Horoscope 19 JULY 2025 आज होगी इन राशि वालों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल।।

    Spread the love

    Spread the love  मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप आज हिसाब से खर्च करेंगे। आपको भौतिक-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *