Today Horoscope 29 September आज होगी इन 5 राशि वालों को बेहतर अवसरों की प्राप्ति, जाने क्या कहती है आपकी राशि।।

Spread the love

राशिफल-

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य और साथ, दोनों पर दबाव रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी थोड़ी मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ है। सरकारी तंत्र साथ दे रहा है।

वृषभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा।

मिथुन-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा।

कर्क-घर में कलह दिख रही है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ेगी। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत बढ़िया है।

सिंह-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम मध्‍यम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-धनार्जन होगा लेकिन धनहानि के भी संकेत हैं। जुआ, सट्टा, लाटरी में पैसे न लगाएं। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा।

तुला-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा।

वृश्चिक-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन में उलझन महसूस करेंगे आप। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, अज्ञात भय सताएगा। प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। अज्ञात भय सताएगा।

धनु-आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन आय के मार्ग पर जरूर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान ठीक-ठाक, व्‍यापार रुक-रुक कर चलेगा।

मकर-यात्रा में कष्‍ट संभव है। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। मान-प्रतिष्‍ठा का ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा।

और पढ़े  Today Horoscope 08 MAY 2025 आज मिल सकता है इन राशि वालों को भाग्य का साथ और पूरे हो सकते हैं सपने, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल।

कुंभ-जोखिम से उबर चुके हैं। भाग्‍य साथ देगा। यात्रा करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी थोड़ा मध्‍यम ही रहेगा।

मीन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। वाहन धीरे चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!