Today Horoscope 27 APRIL 2025  आज इन 3 राशि वालों की सुख-सुविधाओं में हो सकती है वृद्धि, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

Spread the love

 

 

 

मेष-अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। संतान और प्रेम की स्थिति बहुत जल्‍द आपकी अच्‍छी होने वाली है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। पीली वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति थोड़ी मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ सुखद समय दिखाई दे रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होता दिख रहा है। सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति भी अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही है लेकिन अभी थोड़ा मध्‍यम ही चलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। संतान और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-स्‍वस्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छे आप चल रहे हैं। थोड़ा उदर रोग से आप पीड़ित हो सकते हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम और संतान की स्थिति अत्‍यंत उत्‍तम है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। सिरदर्द और नेत्र पीड़ा परेशान कर सकती है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

और पढ़े  Today Horoscope 16 JunE 2025 इन राशि वालों को आज मिल सकती है करियर में तरक्की, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल।

धनु-आर्थिक मामले सुलझेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। मन परेशान रहेगा। फिर भी सारी चीजें ठीक रहेंगी। परेशान होने की कोई बात नहीं है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर-कोर्ट-कचहरी में संघर्ष करना पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चलेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मान-प्रतिष्‍ठा पर आंच न आने पाए, ध्‍यान रखिएगा। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। काम रुक-रुक चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थ्‍ितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की मध्‍यम स्थिति है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। उनका जलाभिषेक करें।


Spread the love
  • Related Posts

    Today Horoscope 18 JunE 2025 आज मिलेगा इन राशि वालों को भाग्य का साथ, पढ़ें आज का अपना दैनिक राशिफल।

    Spread the love

    Spread the loveमेष राशि-आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को थोड़ा संयम रखकर सुलझाने की आवश्यकता है। आप अपने मनमाने व्यवहार के…


    Spread the love

    Today Horoscope 17 JunE 2025 आज मिलेगा इन 3 राशि वालों को परेशानियों से छुटकारा, पढ़ें आज का राशिफल।

    Spread the love

    Spread the love     मेष राशि-विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों के शत्रु उन पर हावी होने की कोशिश करेंगे। आपके अंदर…


    Spread the love

    error: Content is protected !!