राशिफल –
मेष राशि- अपने स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम संतान मध्यम गति से आगे बढ़ रहा है। व्यापार आपका ठीक चलता रहेगा।
वृषभ राशि- स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम संतान की स्थिति ठीक नहीं है। व्यापार लगभग ठीक चलेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।
मिथुन राशि – बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। प्रेम में तूतू-मैंमैं क अगला स्थिति है। मानसिक परेशानी या मानसिक अवसाद की स्थि लेख रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे।
कर्क राशि- घरेलू विवाद बढ़ सकता है। सीने में विकार संभव है। मां के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। प्रेम-संतान ऐप पर पढ़ें रहेगी। व्यापार मध्यम गति से आगे बढ़ेगा।
सिंह राशि- पराक्रमी बने रहेंगे लेकिन पराक्रम का रिजल्ट थोड़ा गति से आएगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम रहेगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से लगभग ठीक रहेंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
कन्या राशि- जुबान अनियंत्रित न होने दें। अगर जुआ-सट्टा लॉटरी में पैसे लगाए तो हार निश्चित है। किसी के साथ लेनदेन भी सोच-समझकर करें। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम-संतान ठीकठ अगला व्यापार लगभग सही चलेगा।
तुला राशि- मन अवसादित रहेगा। एनर्जी ऊपर-नीचे होती रहेगी। व्यथित रहेंगे आप। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम-संतान की स्थिति ठीक ठाक ।
वृश्चिक राशि- मानसिक आघात महसूस करेंगे। सिरदर्द व नेत्ररोग भी परेशान करेगी। स्वास्थ्य मध्यम । प्रेम-संतान ठीक ठाक। व्यापार भी सही चलता रहेगा।
धनु राशि- आय में आशातीत सफलता के योग आपको लगेगा कि बन रहा है लेकिन ऐसा होगा नहीं । अचानक जहां से आप नहीं सोचेंगे वहां से धन आ सकता है। लेकिन गणित आपका फेल रहेगा। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम-संतान मध्यम।
मकर राशि- नए व्यापार की शुरुआत न करें। सीने में, संभव है। पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्वास्थ्य, प्रेम-संतान व व्यापार मध्यम दिख रहा है।
कुंभ राशि- यात्रा में कष्ट संभव है। मान-प्रतिष्ठा का ध्यान रखें। धर्म में अतिशय से बचें। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम-संतान मध्यम । व्यापार भी मध्यम दिख रहा है।
मीन राशि- किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम व व्यापार भी मध्यम ।