दुष्कर्म के बाद धमकी: नशीला पदार्थ पिलाकर महिला अधिवक्ता से किया दुष्कर्म, अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी

Spread the love

मैनपरी

एक महिला अधिवक्ता के साथ पीएसी के सिपाही ने शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने के बाद पीड़ित महिला ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना दन्नाहार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती वर्तमान में शहर की एक कॉलोनी स्थित मकान में किराये पर रहती है। उसने बताया कि कुछ समय पहले वह जब एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी, तब फेसबुक पर प्रियांशू पुरोहित की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। प्रियांशू आगरा के तिलपुरा जैतपुर कलां का रहने वाला है। बातचीत के दौरान 22 नवंबर 2020 को उसने चैटिंग के दौरान बताया कि वह पीएसी 43वीं वाहिनी एटा में तैनात है। एक जनवरी 2021 को मैनपुरी आने के बाद उसे करहल चौराहा पर मिलने के लिए बुलाया। सहेली के साथ वह मिलने के

फोटो वायरल करने की दी धमकी
कुछ दिन फिर से मिलने की बात कही तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसकी फोटो आदि वायरल करने की धमकी दी। जून माह में एक रेस्टोरेंट पर मुलाकात हुई। शादी की बात कहते हुए मां से मुलाकात कराई तो कहा कि नवंबर में उसके भाई की शादी हो जाएगी। तब वह भी शादी कर लेगा।

फरवरी 2022 को चुनाव के दौरान प्रियांशु की ड्यूटी मैनपुरी लग गई। छह फरवरी को वह उसे कमरे पर ले गया और नशीले कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए। अगले दिन कहा कि वह शादी करेगा। इसके बाद से ही वह शादी की बात पर टालमटोल करने लगा। जब उससे संपर्क किया तो युवती की मां और बहनोई को भगा दिया। उसे वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा। जब पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं कि तो उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

और पढ़े  अयोध्या: बड़ी संख्या में युवा मतदाता सूची में शामिल नहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जताई चिंता

Spread the love
  • Related Posts

    अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, पकड़ा अवैध मिनी टेलीफोन एक्सचेंज, भारत की सुरक्षा से कर रहे थे खिलवाड़

    Spread the love

    Spread the love   लिसाड़ीगेट, साइबर थाना पुलिस और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (डॉट) की संयुक्त टीम ने रविवार रात लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लक्खीपुरा में छापा मारकर अवैध मिनी टेलीफोन…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर और हनुमानगढ़ी के कपाट चंद्र ग्रहण के चलते बंद, कल सुबह श्रद्धालुओं को मिल सकेंगे दर्शन

    Spread the love

    Spread the love   चंद्र ग्रहण के चलते श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी, कनक भवन और अन्य सभी मठ मंदिरों के कपाट रामभक्तों के लिए बंद…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *