हिमाचल- प्रदेश में आज से 4 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, पर्यटकों के लिए भी एक खुशखबरी,जानें…

Spread the love

रोहतांग, शिंकुला दर्रा और लाहौल की चंद्रा घाटी में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। वहीं, निचले इलाकों में सर्द हवाओं के साथ कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में मंगलवार से मौसम के मिजाज में बदलाव आने जा रहा है। 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि मध्य और निचले पर्वतीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

 

31 दिसंबर और एक जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब हो सकता है और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। नए साल की शुरुआत ठंड और बारिश-बर्फबारी के साथ होने की संभावना है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि शाम होते-होते फिर से ठंड बढ़ गई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात का तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से जहां पर्यटकों में उत्साह है। उधर, रविवार रात को ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कुकुमसेरी में माइनस 4.2, कल्पा में 1.6, सोलन में 2.4, हमीरपुर में 4.4, मंडी में 4.5, ऊना में 4.8, मनाली में 5.1, कांगड़ा में 6.0, धर्मशाला में 6.4, शिमला में 8.6 और नाहन में 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

और पढ़े  Weather: हिमाचल में नए साल पर बर्फबारी की आस, 30 से बदलेगा मौसम, कोहरे को लेकर दी ये चेतावनी

 

क्षेत्र अधिकतम तापमान
सोलन 24.0
ऊना 22.6
बिलासपुर 21.7
नाहन 19.9
हमीरपुर 19.3
मंडी 19.1
धर्मशाला 19.0
कांगड़ा 18.7
शिमला 18.5
मनाली 13.8

रोहतांग में बर्फ के बीच नए साल का जश्न मना सकेंगे पर्यटक
समुद्रतल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रा में पर्यटक बर्फ के बीच नववर्ष का जश्न मना सकेंगे। जिला प्रशासन ने बर्फबारी नहीं होने पर दर्रा सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। हालांकि, रोहतांग जाने के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है। सुबह 10 से 12 बजे तक ही पर्यटक रोहतांग जा सकेंगे। उपायुक्त तोरुल एस रविश ने बतौर जिला दंडाधिकारी इसकी अधिसूचना जारी की है।

गौरतलब है कि रोहतांग दर्रा के लिए सिर्फ फोर बाई फोर वाहन ही भेजे जा रहे थे। 28 दिसंबर को इसकी समयसीमा निर्धारित थी। लेकिन बर्फबारी नहीं होने के कारण फिलहाल रोहतांग जाने में कोई जोखिम नहीं है। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बीआरओ और पुलिस के साथ किए रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया था। एसडीएम की सिफारिश के आधार पर उपायुक्त कुल्लू ने दो जनवरी तक रोहतांग दर्रा खुला रखने की अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के मुताबिक पर्यटक परमिट लेकर सुबह 10 से 12 बजे तक रोहतांग की ओर जा सकेंगे। दोपहर दो बजे सभी को मढ़ी चेकपोस्ट से मनाली लौटना होगा। मौसम खराब होने पर दर्रा के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। उधर, रोहतांग सभी वाहनों के लिए बहाल होने से टैक्सी चालकों ने राहत की सांस ली है। अब तक सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही रोहतांग तक भेजा जा रहा था। आगामी दो दिन में नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक मनाली आएंगे। पर्यटक रोहतांग में बर्फ के बीच नववर्ष का जश्न मना सकेंगे।

और पढ़े  हिमाचल Doctor Strike: अस्पतालों में उपचार के लिए भटकते रहे मरीज, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए डॉक्टर

Spread the love
  • Related Posts

    Doctor Strike: CM सुक्खू ने डॉक्टरों से की हड़ताल खत्म करने की अपील, जानें क्या बोले

    Spread the love

    Spread the loveइंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में मारपीट मामले के बाद सीनियर रेजिडेंट डॉ. राघव नरुला को बर्खास्त करने के विरोध में हिमाचल में डॉक्टर रविवार को भी हड़ताल…


    Spread the love

    Himachal: आईजीएमसी में इकट्ठा हुए रेजिडेंट डॉक्टर, इंटर्न्स और MBBS छात्र, लगाए नारे

    Spread the love

    Spread the loveइंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई हाथापाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को डॉक्टरों के कैजुअल लीव पर जाने से…


    Spread the love