
नैनीताल तल्लीताल निवासी एक युवक की मॉर्निंग वॉक के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनकारी के अनुसार तल्लीताल रांची निवासी भूपेंद्र सिंह (19) बुधवार की सुबह घर से अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इस दौरान वह तल्लीताल भवाली मार्ग में गिर गया। उसके दोस्तों व राहगीरों ने उसको उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसको बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। बीडी पांडे अस्पताल में डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हृदयाघात लग रहा है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पीएम के बाद लग पायेगा।