आगामी चैत रामनवमी मेला भव्यता व जन सुविधाओं के साथ मनाया जाएगा।
अयोध्या-
आगामी चैत रामनवमी मेला भव्यता व जन सुविधाओं के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे हैं। वर्तमान में अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की. के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समयावधि में पूर्ण होगा। जिसे देखते हुये इस बार चैत रामनवमी मेले में अपार भीड़ होने की संभावना है।
विभागवार एवं बिन्दुवार तैयारी की ली जानकारी ■ पुलिस की होगी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर विद्युत लाइटों को उर्जित करने, घाटों के टूटे हुये पत्थरों की मरम्मत, राम की पैड़ी की सफाई एवं मरम्मत, विद्युत बाक्सों/पोलो की टेपिंग व नंगे तारों को ठीक कराने के साथ राम की पैड़ी में अविरल जल धारा के प्रवाह के साथ चेतावनी सूचक फ्लेक्सी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। नगर निगम अयोध्या तथा अध्यक्ष सुलभ इंटरनेशनल को मेला क्षेत्र के सभी शौचालय की सफाई तथा शौचालयों में पर्याप्त पानी के साथ स्टाफ की शिफ्टवार ड्यूटी लगाने व रेट लिस्ट दीवाल पर
इसमें प्रमुख त्योहार नौ दिन का होता है। जिसकी तैयारी हेतु आवश्यक बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने भी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा की गयी व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया। समीक्षा के दौरान अपर नवरात्र 22 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है। जिलाधिकारी ने सरयू नहर खण्ड को लिखाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश
पर अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी
सलिल कुमार पटेल ने विभागवार एवं
बिन्दुवार तैयारी की बैठक की गई।