ब्रेकिंग न्यूज :

हिन्दू राष्ट्र भारत को समर्पित गीत “हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए” रिलीज होते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल

Spread the love

हिन्दू राष्ट्र भारत को समर्पित गीत “हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए” रिलीज होते ही यूट्यूब पर हुआ वायरल

सिंगर रमन दीवान और जॉनी सूफी का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत मिला अवध अयोध्या राम की नगरी अयोध्या में हिन्दू राष्ट्र भारत को समर्पित गीत “हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए” के जोरदार हिट होने के उपलक्ष्य में गाने के सिंगर रमन दीवान , जॉनी सूफी को हिंदू सनातन को जगाने के लिए अयोध्या में हुए स्वामी विवेकानंद एजूकेशन ग्रुप के एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सरस्वती ज्योतिष केंद्र के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित ज्ञान प्रकाश मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य समाजसेवी प्रदीप यादव के द्वारा अयोध्या रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया l इनके साथ गाने में सहयोगी दिल्ली के समाज सेवी विजय सेठी और सौरभ शर्मा को भी अयोध्या रत्न 2023 से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष डॉ राहुल यादव ने बताया कि रमन दीवान जी ने जो अपने संगीत के माध्यम से हिन्दू समाज को जोड़ने के लिए एक मुहिम चलाई है “हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए” बहुत ही सराहनीय है और इस तरह का प्रचार और प्रसार करने से लोगो में एकता और अपने धर्म के प्रति गर्भ महसूस होगा l इसके साथ ही सिंगर रमन दीवान के द्वारा अयोध्या जनपद के समाज सेवी पत्रकार साथियों और जनपद में समाज के हिट में कार्य करने वाले लोगो को भी अयोध्या रत्न एवं पत्रकार बंधुओं को मोस्ट प्रॉमिसिंग जर्नलिस्ट अवार्ड 2023 रमन दीवान जी के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालो में अयोध्या जनपद के दैनिक साहनुभूति समाचार ब्यूरो चीफ संजय यादव, कुटुंब जागरण के संपादक अश्वनी पांडेय, ब्रजेश सेन रिपोर्टर,भारत 24 न्यूज चैनल के जिला संवाददाता आशु श्रीवास्तव, आज की ख़बर न्यूज चैनल के जिला संवाददाता अभिषेक पाण्डेय,जेएमडी न्यूज चैनल के जिला संवाददाता छीतिज साधवानी, देव प्रभात समाचार के ब्यूरो संदीप श्रीवास्तव सहित समाज सेवा के रूप में एस आई सुपरकाप अपना स्कूल के संस्थापक रंजीत यादव, देवेंद्र गुप्ता, केशव बिगुलर , राम मूरत शर्मा, डॉक्टर एस के मिश्रा, महेश यादव,सुरेंद्र चौहान, विजय सेठी, डॉ0 उपेंद्र मणि त्रिपाठी, संगीत के छेत्र से अनुपम पांडे, राजेश यादव, रजनीश गुप्ता, कीर्ति मिश्रा, संदीप आचार्य, अतुल सिंह, गौरव तिवारी , बृजमोहन तिवारी, दिनेश भट्ट, आदि महानुभावों का संस्था की तरफ से अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह फूलमालाओं से स्वागत किया गया गाना हिट होने के उपलक्ष में हुए इस सम्मान समारोह में स्वामी विवेकानंद एजूकेशन एवम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राहुल यादव गीतांजलि स्टूडियो के मालिक एवम म्यूजिक डायरेक्टर और लेखक अनुपम पांडे, अवधी खाटी सिंगर राजेश यादव एवम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे पंडित ज्ञान प्रकाश मिश्रा एवं मुख्य अतिथि रमन सेठी, जॉनी सूफी और अन्य महानुभवों के हाथों पूजा- अर्चना के बाद भव्य स्तर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई l इस गाने के जादुई शब्दों को लिखा है l रवि चोपड़ा साहब ने । जिसको वीडियो डिजाइन किया है जस्सी भाई ने l वीडियो डायरेक्टर है विक्की घई , कोरियोग्राफर भारत किशोर जी और इसे संगीत से सजाया है बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक जी ने। इस गाने को गाया है प्रसिद्ध बॉलिवुड गायक रमन दीवान जी ने ।”हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए” के वीडियो में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए “”पहले हिंदू के धर्म को अपने रहन सहन और संस्कार में उतरने की बात पर जोर दिया गया है । यह वीडियो देखने से लगता है कि इस गाने में भारत देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का आगाज किया जा रहा है। इस देश भक्ति गीत को बहुत ही सुरीली आवाज में गाया गया है। यह गीत सनातन धर्म के दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है।
खासकर ऐसे वक्त में जब देश में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए तमाम महंत संत आगे आए हैं तो इस वक्त पर ऐसे महत्वपूर्ण गाने से समाज में भी एक बेहतर बदलाव की बयार चलेगी ऐसी उम्मीद है।
इस गाने को अयोध्या के संतों ने काफी सराहा है और उम्मीद जताई है कि ये गाना सनातन को मजबूत करेगा और सनातन को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।
हिंदू राष्ट्र आज की जरूरत और महत्व है जिसे लेकर संत समाज अक्सर अपनी आवाज उठाते है, अब उसी आवाज को इस गाने के जरिए और मजबूती दी गई है। ये गाना सनातन धर्म, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और देश के हर इंसान के भीतर देशभक्ति जगाने के लिए काफी अहम गाना साबित होगा। रमन दीवान यूट्यूब चैनल “हिंदू हो तो हर हाथ में मौली होनी चाहिए” गाने के जरिए एक खूबसूरत अभियान की शुरुआत कर दी है ,अब आप सब लोगों को इसे आगे बढ़ाना होगा। इसके लिए इस गाने को प्यार दीजिए।और आप सभी अपनी मोबाइल से ज्यादा से ज्यादा रील बनाए जिससे हमारी ये मुहिम देश के हर हिंदू के हाथ के पहुंच जाए ऐसा रमन दीवान के द्वारा लोगो से आग्रह किया।

और पढ़े  Samajwadi party Workers Protest against Amit Shah Statement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!