ब्रेकिंग न्यूज :

बड़े धूमधाम से मनाया गया भगवान राम का प्राकट्योत्सव, निकाली गयी भव्य शोभायात्रा।

Spread the love

अयोध्या-

राम नगरी में धूमधाम से मनाया गया भगवान राम लला का प्राकट्योत्सव।निकली गयी भव्य शोभायात्रा। प्राकट्योत्सव के आखिरी दिन राम जन्म भूमि के चतुर्दश मार्ग से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा। शोभा यात्रा में हनुमानगढ़ी के निशान ने की अगवानी। वैदिक विद्वानों के साथ वरिष्ठ साधु संत और विशिष्ट जनों रहे शोभायात्रा में शामिल। 1949 में पौष की तृतीया को राम जन्मभूमि परिसर के गर्भ गृह में रामलला हुए थे प्रकट। 3 दिनों तक चला प्राकट्योत्सव का भव्य आयोजन।राम जन्मभूमि परिसर के अस्थाई मंदिर में भगवान रामलला के 74 वे प्राकट्योत्सव के कलश की हुई थी स्थापना। 2 दिन तक चले वेद की ऋचाओ के पाठ। महोत्सव के आखिरी दिन निकाली गई भव्य शोभायात्रा। भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर में स्थापित कलश और रामलला के चित्रपट के साथ भगवान राम लला के स्वरूप शोभायात्रा में रहे शामिल। श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति के नेतृत्व में मनाया जाता है भगवान राम लला का प्राकट्योत्सव।

और पढ़े  संभल में एएसआई की टीम ने किया सर्वे,19 कूप और 5 तीर्थों का किया सर्वे, कार्बन डेटिंग के लिए शिव मंदिर के लिए नमूने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!