श्रीराम जन्म महोत्सव से पहले रामकोट की परिक्रमा बनी आकर्षण का केंद्र।
अयोध्या-
नव संवत्सर विक्रमी संवत के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मतगजेंद्र मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पूरे शाही वैभव के साथ निकली रामकोट की परिक्रमा आकर्षण का केंद्र बनी। पहली बार श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संयोजन में होने जा रहे नौ दिवसीय श्रीराम जन्म महोत्सव से पहले रामकोट की परिक्रमा से हिंदू नववर्ष का अभिनंदन हुआ।
इसी के साथ श्रीराम जन्मोत्सव का शुभारंभ भी हो गया। प्राचीन रामकोट की परिक्रमा के इतिहास में यह पहला अवसर था जब परिक्रमा में शामिल भक्तों को रामलला का प्रसाद वितरित किया गया।
पूरे परिक्रमा क्षेत्र को भगवा ध्वज से सजाया गया था। रामजन्मभूमि के प्रवेश मार्ग को भी भव्यता प्रदान की गई थी। इससे पूर्व मतगजेंद्र भगवान की पूजा-अर्चना के बाद रामनगरी के संत-धर्माचार्यों ने जय श्रीराम के उद्घोष के बीच रामकोट की परिक्रमा शुरू की तो श्रद्धा का चरमोत्कर्ष दिखा।
रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, गणेश, हनुमान के स्वरूप भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे। हाथी-घोड़ा व बैंड बाजे भी भव्यता बढ़ा रहे थे। मतगजेंद्र से शुरू हुई परिक्रमा रामजन्मभूमि सहित पूरे रामकोट से होते हुए समाप्त हुई। आकाशमणि त्रिपाठी, संत एमबीदास आदि द्वारा परिक्रमा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
परिक्रमा से पूर्व आयोजित सभा में महंत वैदेहीवल्लभ शरण ने कहा कि रामकोट की परिक्रमा का संदेश पूरे राष्ट्र को जाए ऐसी परिकल्पना के साथ उत्सव को भव्यता देने का प्रयास रहा है।
महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि रामकोट की परिक्रमा जिस संकल्प के साथ शुरू हुई थी, मंदिर निर्माण से आज उसकी सिद्धि हो रही है। वहीं पूर्व राज्यसभा सांसद व बजरंग दल के संस्थापक विनय कटियार का परिक्रमा में न शामिल होना चर्चा का विषय रहा। पूर्व सांसद हर बार परिक्रमा का निर्देशन करते रहे हैं।
परिक्रमा में महंत कमलनयन दास, महंत मैथिलीरमण शरण, अधिकारी राजकुमार दास, महंत मिथिलेश नंदिनी शरण, ज्ञानी गुरुजीत सिंह, राममंदिर के ट्रस्टी महंत दिनेंद्र दास, डॉ. अनिल मिश्र, संघ के कौशलजी, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित हजारों की संख्या में साधु-संत व भक्त शामिल रहे।
शिविर लगाकर की परिक्रमार्थियों की सेवा
बिड़ला धर्मशाला के पास नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के संयोजन में लगे शिविर में परिक्रमार्थियों की सेवा की गई। शिविर का उद्घाटन जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ने किया। महंत रामदास ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों परिक्रमार्थियों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की, दवाईयां भी बांटी गईं।