पति ने पीटा:- आटा दूसरे ब्रांड का होने पर भड़क उठा पति, पत्नी को पहले पीटा फिर किया चाकू से हमला… 

Spread the love

पति ने पीटा:- आटा दूसरे ब्रांड का होने पर भड़क उठा पति, पत्नी को पहले पीटा फिर किया चाकू से हमला…

दूसरे ब्रांड का आटा मंगवाने पर दंपत्ती में विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना यमुनापार के वेलकम इलाके की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 62 वर्षीय पति हाशिम अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

60 वर्षीय चमन आरा परिवार के साथ बाबरपुर में रहती हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने विवाद करके उनके तीनों बेटों को घर से निकाल दिया था। दंपती कई माह से अकेले ही रहे हैं। आरोप लगाया कि वह अपने मोबाइल से अपने बच्चों व रिश्तेदारों से बात करती थी, नाराज होकर एक सप्ताह पहले उनके पति ने उनसे मोबाइल छीन लिया।

पीड़िता ने अपनी एक घरेलू सहायिका से आटा मंगवाया था। आरोप है कि जब महिला के पति की नजर आटे पर पड़ी तो वह भड़क गया और कहने लगा कि वह जिस ब्रांड का आटा खाता है यह उसका नहीं है। नाराज होकर बुजुर्ग ने डंडे से अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। साथ ही चाकू से भी हमला किया है।

 


Spread the love
और पढ़े  Monsoon: 12 दिन पहले महाराष्ट्र पहुंचा मानसून,3 दिन के अंदर मुंबई में देगा दस्तक
error: Content is protected !!