पत्रकार शिवम.. बना दलाल,रेप पीड़िता और उसकी मां ने कोर्ट से लगाई आस …

Spread the love

 

 रायपुर/छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में पत्रकार जब दल्ला बन जाए तो आम लोगों की आवाज पीड़ा और गुहार सिर्फ और सिर्फ पैसों की दलाली में नजर रख सकता है वो कहते है ना की एक गंदी मछली पूरे तलाब को दूषित करती है यह बात बिल्कुल इस तरह के पत्रकार के लिए ठीक बैठता है जो पीड़िता की आवाज को दलाल पत्रकार पैसे से तोलकर दबाने का काम करते है राजधानी में पत्रकारिता कर रहे प्रतिष्ठित वेब पोर्टल लल्लूराम के पत्रकार शिवम मिश्रा की यही कहानी है जो वेब पोर्टल में कार्य तो करते है लेकिन जी हुजूरी पैसे देने वाले नेता को अपना बाप मान चुके है जो पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले नेता से दलाली के चंद पैसे पाकर अपनी ईमान बेच चुके है पत्रकार बने फिर रहे लल्लूराम वेब पोर्टल पत्रकार शिवम मिश्रा इस तरह की अनगिनत झूठी खबर प्रकाशित कर चुके है जो अपराधियों के साथ मिली भगत कर मोटी कमाई का जरिया बनाते आए है वही पत्रकारिता में डिप्लोमा या डिग्री है भी या नहीं यह भी सवाल उठ रहा है क्यों की दुष्कर्म पीड़िता का नाम आप एक पत्रकार के रूप में जग जाहिर नहीं कर सकते यह कानून जुर्म माना जाता है शायद दलाली के पैसे ने पत्रकार साहब को यह सोच अपने जेब में रख चुके है वही इस मसले पर पत्रकार शिवम मिश्रा द्वारा पीड़ित महिला का नाम उजागर करने साथ ही महिला की मां को भी अश्लीलता पूर्वक नाम उजागर करने के मामले में दलाल पत्रकार के खिलाफ मान हानि केस किया जा चुका है साथ ही पत्रकार द्वारा इस मसले में एनएसयूआई सचिव का पोस्टर बनाए अपने काफिले में घूम रहे अपराधी निखिल बघेल द्वारा अपना बयान दिए जाने का विडियो जारी करने की बात कही तो गई है लेकिन इस तरह का विडियो अब तक जारी होने का संज्ञान नहीं मिल पाया है अब पीड़िता और उसकी मां ने पत्रकार के खिलाफ मान हानि का केस करते हुए न्यायालय की तरफ आश लगाए बैठे है साथ ही दलाल पत्रकार शिवम मिश्रा के खिलाफ प्रतिष्ठित वेब पोर्टल लल्लुराम क्या कुछ कार्यवाही करती है साथ ही पीड़िता और उसकी मां इस अपमान को लेकर आत्महत्या करने का प्रयास भी उनके द्वारा किया जाता रहा है लेकिन अब पीड़िता और उसकी मां द्वारा न्यालय में उचित कार्यवाही होने का भरोसा देखा जा रहा है जिस पर पीड़िता और उसकी मां ने कहा है की इस तरह के कार्य को अंजाम देने वाले पत्रकार शिवम मिश्रा और एनएसयूआई नेता निखिल बघेल के ऊपर जल्द ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की बात कही जा रही है….

और पढ़े  एससीओ- 3 महाशक्तियां एक मंच पर, साथ नजर आए प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन और जिनपिंग..

Spread the love
  • Related Posts

    सीमा सुरक्षा बल HCM Result 2025: BSF एचसीएम के फिजिकल में 275567 अभ्यर्थी सफल, जारी हुआ परिणाम

    Spread the love

    Spread the love   सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो, हवलदार क्लर्क असम राइफल्स भर्ती 2024 के पीएसटी और पीईटी का परिणाम जारी कर दिया…


    Spread the love

    Rate: सोना पहली बार 1.5 लाख रुपये के पार, चांदी में भी उछाल, इस कारण तेजी,आगे क्या होगा?

    Spread the love

    Spread the love   भारत में सोने और चांदी की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है। एमसीएक्स पर गोल्ड रेट ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है।…


    Spread the love