उत्तराखंड: राज्य में बनेगा उच्च शिक्षा का पहला विद्या समीक्षा केंद्र, शिक्षा मंत्री धन सिंह ने बताई खासियत

Spread the love

 

शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में उच्च शिक्षा के विद्या समीक्षा केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, यह उच्च शिक्षा का देश का पहला विद्या समीक्षा केंद्र होगा। करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाला यह केंद्र एक साल के भीतर तैयार होगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा, शीघ्र ही इसका मोबाइल एप लॉच किया जाएगा। जिसके दूसरे चरण में सरकारी के साथ-साथ अनुदानित और निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय भी विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़ेंगे। इससे पहले यह विद्यालयी शिक्षा तक सीमित था, लेकिन पहली बार है, जब किसी राज्य में उच्च शिक्षा में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापना हो रही है।

डाटाबेस से गैप एनालिसिस कर नीति निर्माण में मिलेगी सहायता 
राज्य सरकार तकनीकी का अधिक से अधिक प्रयोग कर मानवीय और भौतिक संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल की दिशा में प्रयास कर रही है। उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा ने कहा, विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से सिर्फ छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति की ही नहीं बल्कि उसके डाटाबेस से गैप एनालिसिस कर नीति निर्माण में सहायता प्राप्त होगी।

यह एक समग्र अवधारणा के साथ कार्य करेगा। कार्यक्रम में सांसद नरेश बंसल, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ अंजू अग्रवाल, प्रो. एमएसएम रावत, प्रो केडी पुरोहित, डाॅ एएस उनियाल, डाॅ ममता ड्यूडी नैथानी, प्रो. दीपक कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।


Spread the love
और पढ़े  रेड अलर्ट: उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना, अभी कई और दिन तक जारी रहेगा दौर
  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर हुआ भारी भूस्खलन, दोतरफा यातायात बंद, मलबा हटाने में लगेंगे कई दिन

    Spread the love

    Spread the love   ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा जमा हो गया है, जिस कारण दो तरफा यातायात को रोक…


    Spread the love

    धराली आपदा- अपडेट: फिर एक बार खराब मौसम बना बचाव में बाधा, अब तक 1273 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इस बार झील ने बढ़ाई चिंता

    Spread the love

    Spread the love   आपदाग्रस्त धराली में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर…


    Spread the love