नैनीताल: बोलेरो नाले में बही..युवक की मौत, गुरुणी नाले के तेज बहाव से 2 लोग किसी तरह बचकर निकले

Spread the love

 

 

कोटाबाग के उफनाए गुरुणी नाले के तेज बहाव में सोमवार रात एक बोलेरो कार बह गई। वाहन में पास ही के गांव पतलिया निवासी तीन लोग सवार थे। दो लोगों ने किसी तरह बोलेरो से निकलकर जान बचाई मगर एक युवक वाहन से नहीं निकल सका। मंगलवार सुबह युवक का शव घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर मिला। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

 

कोटाबाग के पतलिया निवासी दीपू कन्याल, अनिल बिष्ट और दीपक रस्तोगी सोमवार रात बोलेरो बोलेरो वाहन से कोटाबाग लौट रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे चालक दीपक ने उफनाए गुरुणी नाले में बोलेरो डाल दी। पानी के तेज बहाव में बोलेरो बहने लगी। वाहन बहने के बाद दीपू कन्याल कुछ दूरी पर छिटककर नाले से निकल गया। अनिल भी छह किमी दूर नाले से बाहर निकला। दोनों ने किसी तरह सूचना ग्रामीणों को दी और रात में ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। दीपू और अनिल ने बताया कि दीपक का कुछ पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की मगर अंधेरा होने की वजह से दीपक का कुछ पता नहीं लगा।

 

मंगलवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दीपक रस्तोगी (31) की तलाश की। सुबह 11 बजे के करीब दीपक का शव नाले से करीब 12 किमी और दूर कमोला हेड में नाले से बरामद हुआ। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेयर गजराज पहुंचे शव मिलने वाले स्थान पर
सुबह घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, एसडीएम परितोष वर्मा, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, ग्राम प्रधान दीप चंद्र तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उस स्थान पर पहुंचे, जहां दीपक का शव बरामद हुआ।

और पढ़े  देहरादून: वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को मिलेगी एस्कार्ट की सुविधा,पौड़ी DFO को हटाया गया

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड हाईकोर्ट- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड-: पत्नी के कर दिए थे 72 टुकड़े, हत्यारे पति की उम्रकैद की सजा को HC ने रखा बरकरार

    Spread the love

    Spread the loveउत्तराखंड उच्च न्यायालय ने देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड मामले में पति राजेश गुलाटी को निचली अदालत से मिली आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है।…


    Spread the love

    टिहरी: बकरी लेकर जा रहे युवक पर 2 भालुओं ने किया हमला, हिम्मत से ऐसे बचाई अपनी जान

    Spread the love

    Spread the loveभालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में…


    Spread the love