दरिंदा दामाद- मोहित ने मेरे कपड़े तक फाड़ दिए- घर के अंदर घुसकर हथौडे  से किया हमला 

Spread the love

 

रीदाबाद स्थित सुभाष कॉलोनी में रहने वाली मां व उसकी बेटी के ऊपर दामाद ने घर के अंदर घुसकर हथौड़ा से हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया। थाना आदर्श नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सुभाष कॉलोनी निवासी युवती ने बताया कि 13 जनवरी की शाम को वह अपनी मां रामबती व भतीजा तुषार उम्र 5 साल के साथ घर के अंदर मौजूद थी। तभी दामाद अपने साथियों को लेकर दो गाड़ियों में सवार होकर आए। सभी बदमाशों के हाथों में डंडा व हथौड़ा था। घर का गेट लगा होने की वजह से सभी बदमाश गेट कूदकर घर के अंदर घुस गए। जिसमें उनका जीजा नीमका गांव निवासी मोहित भी था।

आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो मोहित ने गलत नियत से उनके शरीर पर हाथ मारा और फिर गाली गलौज करने लगे। युवती ने शोर मचाया तो जीजा उसको पकड़ कर बाहर खींचने लगा और मेरे कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान उनकी मां बीच बचाव करने के लिए आई तो आरोपी मोहित व उसके साथियों ने मारपीट की। आरोपियों ने उनके घर के अंदर खड़ी बाइक और स्कूटी को तोड़ दिया। फिर मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए।


Spread the love
और पढ़े  पहलगाम हमला- NIA की जांच में हुआ खुलासा,इतनी थी हमले करने वाले आतंकियों की संख्या!. चश्मदीदों से पूछताछ
error: Content is protected !!