भीड़ ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड:- कुछ इस कदर उमड़ी बांकेबिहारी मंदिर में भीड़,6 स्कूली बच्चियां हुईं बेहोश,वृंदावन जाम हो गया 

Spread the love

वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के दर्शन को रविवार को आईं स्कूली टूर की तीन छात्राएं दर्शन की लाइन में बेहोश हो गईं, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं इसी स्कूल की तीन अन्य छात्राएं भी प्रेम मंदिर में बेहोश हो गईं। सभी छात्राओं का उपचार सौ शैय्या अस्पताल में चल रहा है। हालांकि हालत में सुधार बताया गया है।

पंजाब से आया था ग्रुप
बताया जाता है कि पंजाब के संगरूर जिले के चीमा से स्कूली बच्चों का ग्रुप शैक्षिक भ्रमण के लिए वृंदावन आया है। एसएएस इंटरनेशनल स्कूल के इस टूर में 50 बच्चे शामिल हैं। शाम करीब 6 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर दर्शनों की लाइन में लगीं छात्राओं में से कुछ को घुटन महसूस होने लगी। देखते ही देखते तीन छात्राएं अचेत हो गईं, जिन्हें तत्काल निजी सुरक्षाकर्मियों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया।

इन छात्राओं की बिगड़ी हालत
स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा ने बताया कि छात्रा चरणजीत कौर (17) पुत्री रक्षपाल कौर, सिमरन कौर (14) पुत्री कुलविंदर सिंह, एरिस कुशवाह (14) पुत्री उजियार कुशवाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत में अब सुधार है। इसी स्कूल की तीन छात्राएं प्रेम मंदिर में भी दर्शन करने गई थीं, जहां वह अचेत हो गईं। छात्राओं के नाम कोमल प्रीत कौर (15) पुत्री जगराम, कमल दीप कौर (17) पुत्री राजेंद्र सिंह और शरणप्रीत (16) बताए गए हैं। फिलहाल सभी की हालत बनी हुई है।

और पढ़े  कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

Spread the love
  • Related Posts

    कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

    Spread the love

    Spread the loveयूपी के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शुक्रवार सुबह से ही सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीमों…


    Spread the love

    रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

    Spread the love

    Spread the loveकरीब 14 महीने का इंतजार। लंबी प्रतीक्षा, आरोपियों के प्रायश्चित, फांसी और उम्रकैद के फैसले ने कई दौर देखे। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार की लंबे समय से चली…


    Spread the love