शर्मनाक हरकत: बेटी के साथ सड़क पर जा रही मां को सरेआम किस कर भागा लड़का, पुलिस ने तोड़ी टांगे और मंगवाई माफी

Spread the love

 

 

सोशल मीडिया पर कुछ वायरल वीडियो कई बार तो हमें हंसा कर जाते हैं, लेकिन कई ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं, जिसे देख हमें इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि आज भी मनचले किस तरह से राह चलते लोगों को परेशान करते हैं। अब हाल ही में,  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो जब एक बुर्का पहनी महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पर जा रही थी, तभी एक मोपेड सवार युवक ने अचानक महिला के साथ सरेआम बदसलूकी कर दी। युवक ने महिला को जबरन किस किया और फिर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तो आज की इस खबर में हम आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला तेजी से सुर्खियों में आया और पुलिस प्रशासन हरकत में आया। वायरल वीडियो के आधार पर मेरठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। पुलिस ने सबसे पहले वीडियो की सटीक लोकेशन का पता लगाया और फिर आरोपी की पहचान के लिए विशेष जांच टीम भी बनाई। करीब सात घंटे की के बाद आरोपी की पहचान सुहैल के रूप में की गई, जो अहमदनगर इलाके का ही निवासी है। आरोपी को उसी दिन देर शाम गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

और पढ़े  अयोध्या: दिगंबर अखाड़ा में दिवंगत परमहंस रामचंद्रदास की स्मृति में पांच दिवसीय रामकथा का शुभारंभ

 

आरोपी ने कान पकड़कर मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में सुहैल ने अपने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा, “सर, मुझसे गलती हो गई है, अब ऐसा कभी नहीं करूंगा।” हालांकि, पुलिस ने उसे बिल्कुल भी ढील नहीं दी और उसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और तेजी से जांच कर आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।

    Spread the love

    Spread the love नागपंचमी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़।सरयु स्नान कर शिव मंदिरों में चल रहा है जलाभिषेक का दौर।नागेश्वरनाथ में सुबह 3:00 से ही शुभ…


    Spread the love

    रजत हिंडोले पर विराजे रामलला, श्रद्धालुओं को झूले पर होंगे रामलला के दिव्य दर्शन।

    Spread the love

    Spread the loveसावन के पावन महीने में मंगलवार से अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर में झूलनोत्सव की शुरुआत हुई। ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह परिसर को विशेष रूप से फूलों…


    Spread the love