थलीसैण: पौड़ी पुलिस ने वेदपाठी नौनिहालों के साथ आयोजित की कानूनी पाठशाला

Spread the love

 

पुलिस कप्तान पौड़ी सर्वेश पंवार के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्र–छात्राओं को लैंगिक अपराध ,नशीले पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव,डिजिटल अरेस्ट,साइबर अपराध,ह्यूमन ट्रेफकिंग ओर नए कानूनों के संबंध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके तहत आज थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा गीता बाल विद्यालय गीता आश्रम स्वर्गाश्रम जोंक में गीता जयंती कार्यक्रम के अवसर पर गुरुकुल के वेदपाठी छात्र/ छात्राओं के साथ साइबर सुरक्षा ओर बाल अपराध पर चर्चा की गई वही इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को लेगिंग अपराधो से बचाव तथा डिजिटल अरेस्ट और साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम के डिजिटल उपायों पर चर्चा करते हुए बताया की आज हमारे नौनिहालों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे आज का नौनिहाल कल के कानूनी समझ का नागरिक बन सके,साथ ही उन्होंने नौनिहालों को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान देने पर जोर दिया , इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने आचार्य शिक्षकों को साइबर सुरक्षा जागरूकता पुस्तिका भी भेंट की गई जिसके संबंध में स्कूल व्यवस्थापन से आग्रह किया गया की उक्त जागरूकता पुस्तिका से भी समय समय पर छात्र छात्राओं को अध्यापन करवा कर जन जागरूक किया जाय। वहीं पुलिस के द्वारा छात्र छात्राओं को जागरूकता पापलेट भी वितरित किए गए तथा स्कूली बच्चों को बताया गया है की वह उक्त पापलेट को व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जन जागरूकता हेतु प्रचारित करें, जिससे साइबर अपराध,बच्चो में लेगिंग ओर महिला अपराध पर प्रभावी अंकुश लग सके, गीता बाल विद्यालय के संरक्षक प्रोफेसर डॉ0दीपक गुप्ता के
द्वारा वेदपाठी छात्र छात्राओं के साथ की गई कानूनी चर्चा को प्रासंगिक बताते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, कार्यक्रम में आचार्य शिक्षक गण में सुभाष डोभाल,राजीव लोचन ,सतीश डोभाल,आशा रावत ओर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विनोद जुगलान,भानु मित्र शर्मा तथा व0उप निरी0 प्रकाश पोखरियाल,अपर उप निरी0 राहुल ठाकुर ओर सुनील राठी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सुभाष डोभाल के द्वारा किया गया।

और पढ़े  नैनीताल- जनवरी तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बुकिंग हुई फुल,कारोबारियों की तैयारी पूरी

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love