हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग की गरीबी का फायदा उठाकर एक ऑटो चालक व उसके साथी ने सामूहिक यौन शोषण किया। इतना ही नहीं नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले लगभग 55 साल के आरोपी ने भी उसे कभी चाय पिलाकर व खाने का सामान देकर यौन शोषण किया। 6 जनवरी को एक महिला को भेजकर ऑटो चालक व उसके साथी ने नाबालिग को घर से बुलाकर गर्भपात करा दिया। जिसके बाद से लगातार नाबालिग की हालत खराब होती रही तो एनजीओ के जरिये मामला चाइल्ड हेल्पलाइन तक पहुंचा। सूरजकुंड थाना पुलिस ने तीन आरोपियों 37 साल के ऑटो चालक जसवंत, उसके दोस्त सुल्तान और 55 साल के पड़ोसी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है।