कहानी लाचार बेबस लड़की की: कभी चाय, कभी खाना खिलाकर बनाया गया हवस का शिकार, ऑटो वाले ने पार की हैवानियत की हदें

Spread the love

 

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग की गरीबी का फायदा उठाकर एक ऑटो चालक व उसके साथी ने सामूहिक यौन शोषण किया। इतना ही नहीं नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले लगभग 55 साल के आरोपी ने भी उसे कभी चाय पिलाकर व खाने का सामान देकर यौन शोषण किया। 6 जनवरी को एक महिला को भेजकर ऑटो चालक व उसके साथी ने नाबालिग को घर से बुलाकर गर्भपात करा दिया। जिसके बाद से लगातार नाबालिग की हालत खराब होती रही तो एनजीओ के जरिये मामला चाइल्ड हेल्पलाइन तक पहुंचा। सूरजकुंड थाना पुलिस ने तीन आरोपियों 37 साल के ऑटो चालक जसवंत, उसके दोस्त सुल्तान और 55 साल के पड़ोसी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है।

खून बहने से कमजोर हो गई थी नाबालिग
बाल भवन स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई फरीदाबाद की चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को उन्हें दो एनजीओ शक्ति वाहिनी और नोसृष्टि संस्था फरीदाबाद की ओर से कॉल आई। इन्होंने बताया कि एक 16 साल की नाबालिग का यौन शोषण हुआ है और उसका गर्भपात करा दिया गया है। शरीर से खून बह रहा है और कमजोर हो गई है। जिसके बाद प्रदीप कुमार वहां गए और नाबालिग की काउंसलिंग की तो उसकी कहानी सुनकर हैरान हो गए।

 

मदद के नाम पर जसवंत ने की मानवता तारतार
नाबालिग ने बताया कि घर में शराबी पिता और छोटा भाई है। घर चलाने के लिए वो सड़क किनारे भीख मांगती है। वो बाईपास रोड पर अक्सर जाकर भीख मांगती थी ताकि अपना, भाई व पिता का पेट भर सके। लगभग तीन महीने पहले वो वहां अपने छोटे भाई को ढूंढते हुए गई। वहां ऑटो स्टैंड पर खड़े होने वाला जसवंत इसे अक्सर कुछ खाने को दिला देता था। उस दिन जसवंत ने कहा कि चलो ऑटो में बैठो, मैं तुम्हारे भाई को तलाशने में मदद करता हूं।

जसवंत ने सुलतान के साथ मिलकर की दरिंदगी, अंकल भी बना हैवान
नाबालिग का कहना है कि आरोपी इसे दयानंद कॉलोनी में अपने कमरे पर ले गया और वहां अपने साथी सुल्तान को बुला लिया। दोनों ने यौन शोषण किया। इसके बाद आरोपियों ने कई बार इसके साथ यौन शोषण किया और किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। डर के चलते गरीब लड़की ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। नाबालिग ने आगे बताया कि इनके पास के एरिया में रहने वाले अंकल भी कई बार इसके साथ गलत काम कर चुके हैं। वो अक्सर इसे चाय पिलाते हैं और खाने को भी कुछ दे देते हैं।

खाना खिलाकर किया बेहोश, होश आने पर रोड पर उतारा
लड़की ने बताया कि 6 जनवरी को एक महिला उसके घर आई और बोली कि ऑटो वाले ने तुम्हें बुलाया है। फिर वे इसे ऑटो में बैठाकर ले गया और कुछ खाने को दिया। जिसे खाने के बाद नाबालिग बेहोश हो गई। कुछ घंटे बाद होश आया तो इसे बाईपास रोड पर छोड़ दिया। ऑटो से उतारते हुए आरोपियों ने इसे एक पपीता दिया, एक शॉल और जैकेट भी दिया।

पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला
लड़की की बातें सुनने के बाद प्रदीप कुमार उसे सराय ख्वाजा थाने ले गए। लेकिन वहां लड़की ने बयान देने से मना कर दिया। फिर से नाबालिग की काउंसलिंग की गई और 15 जनवरी को उसे महिला थाना सेंट्रल ले गए। प्रदीप के अनुसार यहां महिला थाना एसएचओ ने कुछ डिटेल जानने के बाद कहा कि ये हमारे इलाके का मामला नहीं है। काफी देर तक बातचीत के बाद वे सूरजकुंड थाने में पहुंचे। जिसके बाद देर रात 1 बजे सूरजकुंड थाना में पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिरासत में लिए गए हैवान
मामले में गुरुवार और शुक्रवार को सूरजकुंड थाने की पुलिस टीम ने लगातार कार्रवाई की। पुलिस के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आरोपी ऑटो चालक दयानंद कॉलोनी निवासी 37 साल के जसवंत को गिरफ्तार किया गया। इससे पूछताछ के बाद शुक्रवार को इसके साथी सुल्तान व नाबालिग के पड़ोस में रहने वाले सिकंदर को भी हिरासत में ले लिया गया है।

 

और पढ़े  बैठक- राजनाथ सिंह ने की सीडीएस- सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक..

Spread the love
error: Content is protected !!