ब्रेकिंग न्यूज :

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन ने 55 परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकापर्ण।

Spread the love

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन ने 55 परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकापर्ण।

शाहजहांपुर

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने ददरौल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा कांट में लोक निर्माण विभाग द्वारा 19465.33 लाख की लागत से 55 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया।
इस अवसर पर 20 परियोजनाओं के लोकापर्ण एवं 35 परियोजनाओं का शिलान्यास कर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने क्षेत्र को एक बड़ी सौगत दी ।
प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये शिलान्यास एवं लोकापर्ण कार्यक्रम में ददरौल क्षेत्र की आने वाले समय में लाइफ लाइन साबित होने वाली अजीजगंज-चौहनापुर-कुर्रियाकलाँ-कांट होते हुये मदनापुर तक जाने वाले 61.44 किमी लम्बे मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण के कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर किया गया। इस कार्य पर 16732.77 लाख की लागत आयेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के 20 परियोजनाओं के लोकापर्ण एवं 35 परियोजनाओं का शिलान्यास कर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने क्षेत्र को एक बड़ी सौगत दी है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि आज जनता के लिये सबसे अधिक उपयोगिता अच्छे मार्गों की है। इस दिशा में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरे मनोयोग से प्रदेश में अच्छे मार्ग देने की दिशा में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की अगुवाई में उनका विभाग कार्य कर रहा है। इस अजीजगंज-चौहनापुर-कुर्रियाकलाँ-कांट मदनापुर मार्ग के बन जाने से इस क्षेत्र में आम जनमानस को सुगम यातायात प्राप्त हो जायेगा। आज भाजपा सरकार गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी तमाम परियोजनाओं पर कार्य करके लोगों को सुगमता पूर्वक लम्बी दूरी तय करने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उन्होनें कहा कि इस का पूरा श्रेय आप सभी जनमानस को जाता है जिसने प्रदेश एवं देश में अपना अमूल्य मत भाजपा को प्रदान कर देश प्रदेश में विकास के वातावरण को गति देने का काम किया है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये यह आवश्यक है कि उस क्षेत्र का जन प्रतिनिधि अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं अपने उत्तरदायित्वों का सही रूप से बोध करता रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुये प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि शाहजहाँपुर जनपद उनके लिये एक जनपद नहीं है बल्कि वह उनकी एवं उनके परिवार की जन्मभूमि है। उन्हें या उनके परिवार को सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो मानसम्मान, यश कीर्ति प्राप्त हुई है वह सब जनपद के एक एक व्यक्ति का उनके प्रति स्नेह है। उन्होनें कहा कि आज जब उन्हें राजनीति में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है वह उसका सदुपयोग यहां की जनता के लिये करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। उनकी प्राथमिकता है कि जनपद की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में आवागमन के लिये विश्वस्तरीय सड़कें मिलें ताकि लोगों को आने जाने में सुगमता हो। साथ ही जनता का मूल्यवान समय भी बच सके। उन्होनें कहा कि अजीज गंज से कांट-मदनापुर का मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण होने के बाद यह मार्ग इस क्षेत्र के लिये जीवन रेखा का काम करेगी। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि उनकी प्राथमिका है कि प्रत्येक कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से नियत समय सीमा में पूर्ण हो ताकि सरकार की प्राथमिकता को तय समय में पूर्ण कर पूरे देश में एक कीर्तिमान स्थापित किया जाये।
श्री प्रसाद ने इस अवसर पर अपने विभाग के अधिकरियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि किसी भी परियोजना में गुणवत्ता से कोई समझौता किया गया या किसी परियोजना को किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रभावित करने की कोशिश की गयी वह उसे किसी कीमत पर नजर अन्दाज नहीं करेगें। उन्होनें कहा कि अब वह दिन लद चुके हैं जब गैर भाजपा सरकारों में धन का बन्दरबांट हुआ करता था। अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार की जीरो टालरेंस पर काम पूरे प्रदेश में हो रहा है। उसी प्रकार होता रहेगा। किसी भी कीमत पर किसी भी परियोजना के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। उन्होनें जनता से कहा कि यह सब धनराशि जोकि निर्माण में लग रही है यह सब आपका अपना धन है इसकी पूर्ण रूप से देखभाल करना आम जनमानस की जिम्मेदारी है। यदि कहीं भी कोई कमी आपको नजर आये तो आप उसका अनदेखा न करें। मुझे उससे अवश्य अवगत करायें ताकि मैं समय रहते उस पर कार्यवाही कर सकूँ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार ने कहा कि आज हम सभी का सौभाग्य है कि अपने जनपद को तीन-तीन महत्व पूर्ण मंत्री मिले हुये हैं। उन्होनें कहा कि आज पूरे प्रदेश में जहाँ जितिन प्रसाद जी अपने विभाग से सड़कों एवं पुलों का जाल विछाने में लगे हैं वहीं सभी परियोजनाओं को तत्काल वित मंत्रालय से भी स्वीकृति सुरेश खन्ना जी के स्तर से मिल रही है। उन्होनें कहा कि वह जनपद के विकास के लिये दोनों मंत्रीयों के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि वह प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के बहुत आभारी हैं जिन्होनें हमारे क्षेत्र मं लाइफ लाइन कहलाने वाली 61.64 कि0मी लम्बे अजीज गंज से कांट-मदनापुर का मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढिकरण कार्य के लिये 167.32 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत कर उसका कार्य भी आरम्भ करा दिया। उन्होनें हमारे क्षेत्र में कुल 55 परियोजनाओं पर 194.65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर जो परियोजनायें लोकार्पित एवं शिलान्यास की हैं वह उसके लिये लोक निर्माण मंत्री के प्रयासों को क्षेत्र की जनता की ओर से भूरि भूरि प्रशन्सा करते हैं।
कार्यक्रम स्थल पर पहुँचते ही लोक निर्माण मंत्री एवं वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने समस्त जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर परियोजना का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज, एम0एल0सी0 सुधीर गुप्ता, विधायक चेतराम, हरि प्रकाश वर्मा, सलोना कुशवाहा, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, डी0पी0एस राठौर, राकेश मिश्रा अनावा, के0सी0 मिश्रा , अरूण गुप्ता, मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, कौशल मिश्र, भूपेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ल, महेश पाल सिंह, मुनेश्वर वर्मा, राजा राम, अवधेश दीक्षित, सुरेन्द्र बाल्मीकि, प्रशान्त कठेरिया, लो0नि0वि0 के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  उत्तरप्रदेश उपचुनाव- बड़ी कार्रवाई: समाजवादी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, उपचुनाव के बीच यूपी में 5 पुलिसवाले सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!