उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही आज अयोध्या पहुंचे।यहाँ उन्होंने सबसे पहले रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से मुखतिब होते हुए राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि जेल में कैदियों की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. कैदियों के जीवन स्तर को उच्च करने के लिए तमाम रिसर्च किए जा रहे हैं. जैसे कि जेलों में गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा का पाठ इसके अलावा खुले जेल की भी व्यवस्था जल्द ही सरकार करने जा रही है. हमारा प्रयास है कि जब कैदी जेलों से निकलकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. उनके जीवन स्तर में सुधार हो. कैदियों के विकास के विषयों को लेकर हम कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कैदियों की सुविधा के लिए खुली जेलों की व्यवस्था की जा रही है. जेलों के स्तर को सुधारा गया है। व्यवस्थाएं पहले से अच्छी की गई हैं. मंत्री ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में सरकार बनी वैसे ही हमने जेलों में गायत्री मंत्र की शुरुआत की ताकि जेल में निरूद्ध कैदियों का मन शांत हो और अच्छे कार्यों में लगें।वही कारागार मंत्री ने कहा कि दिन-प्रतिदिन हम कैदियों की सुविधाओं को बढ़ावा दे रहे हैं. जल्द ही खुली जेल कैदियों के लिए व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा कैदियों की हर संभव मदद की जा रही है. कैदियों के रहने काम करने ताकि जेल से बाहर निकलने पर उनका जीवन अच्छे से चल सके इस तरफ सरकार काम कर रही है।वहीं. जेलों में हो रही मौतों पर कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है कि जेलों में मौतों की संख्या बढ़ रही है. मुख्तार अंसारी के द्वारा लगातार जेल बदले जाने पर कहा कि मुख्तार अंसारी कैदी हैं और उन्हें कैदी के ही जैसी सुविधा दी जा रही है. कैदी हैं और कैदी की सुविधा दी जाएगी।बता दें कि दर्शन-पूजन के बाद वह पुन: सर्किट हाउस पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।