तस्करी: 8 साल में करोड़पति बना कैंटर चालक आसिफ, दुबई और आस्ट्रेलिया में चला रहा होटल, पुलिस को तलाश

Spread the love

शीले कफ सिरप के मामले में गाजियाबाद पुलिस को जिस आसिफ की तलाश है वह मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना का निवासी है। आसिफ बीते पांच साल से नशीले कफ सिरप की खाड़ी देशों में तस्करी कर रहा है। वर्तमान में दुबई में है।

दुबई और आस्ट्रेलिया में उसके होटल हैं। होटल कारोबार के साथ ही वह ट्रांसपोर्ट का भी काम करता है। इसी की आड़ में वह नशीले कफ सिरप की तस्करी करता है। ग्रामीणों के अनुसार आठ साल पहले वह कैंटर चालक था, आज वह करोड़पति है।

 

ग्रामीणों के अनुसार, राधना निवासी आसिफ दस साल पहले कुवैत में ट्रक चलाता था। वहां उसका एक दोस्त भी ट्रक चलाता था। कुवैत में दोस्त की मौत होने पर आसिफ वहां से लौट आया था। उसने दोस्त की पत्नी से शादी कर ली और उसकी देहरादून में संपत्ति बेचकर कैंटर बनाया था। गांव का नदीम अपने कैंटर से एक कंपनी का कफ सिरप सप्लाई करता था।

आसिफ ने भी नदीम के साथ अपना कैंटर लगा लिया। तब उसे पता चला कि नदीम कंपनी के कफ सिरप की आड में नशीला कफ सिरप भी सप्लाई करता था। वह बांग्लादेश के रास्ते खाड़ी देशों में नशीले कफ सिरप की तस्करी करता था।

2016 में दिल्ली नॉरकोटिक्स विभाग ने नदीम को गिरफ्तार किया था। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया था। इसके बाद नशीले कफ सिरप की तस्करी का पूरा कारोबार आसिफ ने संभाल लिया था। नदीम की पैरोकारी करने वाली उसकी अधिवक्ता से आसिफ ने शादी कर ली। इसी बीच पहली पत्नी की अचानक एक दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

और पढ़े  अयोध्या: मामला इश्क का- आधी रात प्रेमी के साथ इस हाल में मिली बहू, कमरे में हलचल सुन घुस गए घरवाले, दृश्य देख हो गए शर्मसार

2020 में चला गया था दुबई
ग्रामीणों के मुताबिक, 2020 में आसिफ दुबई में जाकर बस गया। वहां पर उसने दो होटल लीज पर लिए। साथ ही ट्रांसपोर्ट का भी काम किया। इसी के जरिए वह कुछ ही साल में करोड़पति बन गया। उसके दुबई के बाद आस्ट्रेलिया, फ्रांस में भी होटल चल रहे हैं।

कोलकाता में भी बार खोल रखा है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि गाजियाबाद या अन्य जनपद की पुलिस ने आसिफ के बारे में कोई जानकारी नहीं ली है। स्थानीय पुलिस को भी इसके बारे कोई जानकारी नहीं है।

सात महीने पहले गांव आया था
आसिफ पांच भाइयों में तीसरे नंबर का है। दो बड़े भाई कैंटर चालक हैं। एक भाई का नोएडा में होटल है जबकि चौथा भाई मानसिक रूप से कमजोर है। आसिफ अपनी पत्नी के साथ दुबई में ही रहता है।

कई साल बाद वह सात महीने पहले अपने गांव राधना आया था। कुछ दिन परिजनों के साथ रहकर चला गया था। सभी भाइयों के अलग मकान हैं। गांव में आसिफ का मकान बंद पड़ा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वह आठ वर्षों में ही आठ-दस हजार करोड़ का आदमी बन गया है।

तमंचों के लिए बदनाम है राधना गांव
किठौर थाना क्षेत्र का राधना गांव अवैध तमंचों के लिए बदनाम रहा है। यहां से तमंचे बनाकर देश भर में बेचे जाते रहे हैं। पुलिस ने भी यहां पर अनेक बार अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी है।

इसी साल गांव में पुलिस चौकी खोली गई। हालांकि अब तमंचा निर्माण बंद है। अब नशीला कफ सिरप की तस्करी को लेकर आसिफ के साथ गांव का नाम दुबई तक चर्चाओं में आ गया है। गाजियाबाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

और पढ़े  मैंने मार डाला..., लिव इन पार्टनर ने किया इंजीनियर प्रेमी का कत्ल,5 घंटे लाश के साथ रहीं मां-बेटियां

Spread the love
  • Related Posts

    कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

    Spread the love

    Spread the loveयूपी के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शुक्रवार सुबह से ही सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीमों…


    Spread the love

    रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

    Spread the love

    Spread the loveकरीब 14 महीने का इंतजार। लंबी प्रतीक्षा, आरोपियों के प्रायश्चित, फांसी और उम्रकैद के फैसले ने कई दौर देखे। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार की लंबे समय से चली…


    Spread the love