नशीले कफ सिरप के मामले में गाजियाबाद पुलिस को जिस आसिफ की तलाश है वह मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना का निवासी है। आसिफ बीते पांच साल से नशीले कफ सिरप की खाड़ी देशों में तस्करी कर रहा है। वर्तमान में दुबई में है।
दुबई और आस्ट्रेलिया में उसके होटल हैं। होटल कारोबार के साथ ही वह ट्रांसपोर्ट का भी काम करता है। इसी की आड़ में वह नशीले कफ सिरप की तस्करी करता है। ग्रामीणों के अनुसार आठ साल पहले वह कैंटर चालक था, आज वह करोड़पति है।








