श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद:- 32 साल के बाद भी 6 दिसंबर का डर,कल मथुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी, ड्रोन से खंगाली गईं घरों की छतें

Spread the love

1992 में अयोध्या में बाबरी ढांचे को ध्वस्तीकरण के बाद छह दिसंबर का दिन पुलिस के लिए मुसीबत भरा रहता है। पुलिस ने आज किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने ड्रोन से बाजार और घरों की छतों को देखा। इसके अलावा जन्मभूमि और मस्जिद क्षेत्र को 2 जोन और 10 सेक्टर में बांटकर महत्वपूर्ण पॉइंटों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि छह दिसंबर को लेकर पुलिस की पूरी व्यवस्था है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों से पूर्व में बैठक कर उन्हें शांति बनाए रखने की अपील की है। अभी तक किसी भी पक्ष ने किसी प्रकार के कार्यक्रम का आह्वान नहीं किया है। सोशल मीडिया पर लगातार निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र को 2 जोन और 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। संवेदनशील पॉइंटों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

गुरुवार को पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र के होटलों की चेकिंग की। होटलों में जो लोग ठहरे हुए हैं उनके सामान और दस्तावेजों की जांच की गई। पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बृहस्पतिवार से ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर लोगों को प्रेवेश कराया जा रहा है। लोगों के समूह के किसी भी कीमत पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

100 से अधिक लोगों को दिए नोटिस
छह दिसंबर पर माहौल खराब न हो इसलिए पुलिस ने शहर के 100 से अधिक लोगों को नोटिस दिया है। नोटिस में स्पष्ट है कि यदि कोई घटना होती है और वह उसमें संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी से शांति बनाए रखने की भी नोटिस में अपील की गई है।

जन्मभूमि के तीन नंबर गेट से नहीं हुई किसी की एंट्री
पुलिस ने छह दिसंबर पर सुरक्षा व्यवस्था का असर गुरुवार को दिखाई दिया। पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के तीन नंबर गेट पर बैरियर लगाकर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया। इसके कारण दुकानदारों और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए सख्ती बरती। देर शाम को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।

Spread the love
और पढ़े 
  • Related Posts

    Messi Event:- मेसी के दौरे पर स्टेडियम में तोड़फोड़,कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveकोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम में नाराज फैंस ने जमकर तोड़फोड़ मचा दी। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया…


    Spread the love

    John Cena: आज WWE में अपना आखिरी मैच खेलेंगे रेसलर जॉन सीना, इनसे होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ

    Spread the love

    Spread the loveफैंस ने ‘माय टाइम इज नाऊ’ की धुन तो कई बार सुनी होगी, लेकिन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE)  के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना अपने…


    Spread the love