आईफोन 16e: Review- क्या एपल के इस सस्ते आईफोन को खरीदना चाहिए या नहीं, पढ़ें रिव्यू

Spread the love

 

 

पल ने इस साल की शुरुआत में iPhone 16E को लॉन्च किया जो कि iPhone 16 सीरीज का नया मेंबर है। iPhone 16E को लेकर एपल ने कहा है कि यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया फोन है और भारत में बिकने वाले सभी iPhone 16E मेड इन इंडिया ही होंगे। iPhone 16E की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। इस एंट्री लेवल आईफोन में एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई ऐसे भी फीचर्स हैं जो iPhone 16 सीरीज के प्रीमियम मॉडल में हैं। iPhone 16E को हमने करीब दो महीने तक प्राइमरी फोन के तौर पर इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि iPhone 16E खरीदने लायक है या नहीं?

 

iPhone 16E Review: डिजाइन और डिस्प्ले

iPhone 16E Long Term Review Should you buy this cheap iPhone from Apple or not read the review
iPhone 16E के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि सुपर रेटिना XDR और OLED है। इस पर सिरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन भी है। डिस्प्से की पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। धूप में परेशानी नहीं होती है। डिस्प्ले के साथ एचडीआर और हैप्टिक टच भी मिलता है। डिजाइन की बात करें तो यह राउंड कॉर्नर वाला फोन है।
  • डिस्प्ले साइज: 6.1 इंच
  • रिजॉल्यूशन: 1,170 x 2,532 पिक्सल
  • पिक्सल डेंसिटी: 460 पीपीआई
  • डिस्प्ले टाइप: OLED, 60Hz रिफ्रेश रेट
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन: सेरामिक शील्ड (Ceramic Shield)

डिस्प्ले के साथ एक नॉच मिलता है जो कि डायनेमिक नहीं है यानी इसके साथ आपको नॉन डायनेमिक नॉच डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ कलर्स और क्वाॉलिटी को लेकर कोई समस्या नहीं है। रिफ्रेश रेट 60HZ ही है लेकिन ठीक है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।

बैक पैनल पर एक लेंस है और फ्लैश लाइट दी गई है। इसमें एक्शन बटन दिया गया है जो कि लेफ्ट में है और वॉल्यूम के साथ पावर बटन राइट में हैं। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रील है। फोन को सिर्फ दो कलर में उपलब्ध कराकर एपल ने इंसाफ नहीं किया है।

कैमरा

iPhone 16E Long Term Review Should you buy this cheap iPhone from Apple or not read the review
iPhone 16E में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जो F/1.6 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, हाईब्रिड फोकस पिक्सल और सुपर हाई रिजॉल्यूशन (24 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल) फोटोज का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 10 एक्स डिजिटल जूम भी मिलता है। लेंस पर सफायर क्रिस्टल का कवर भी है। iPhone 16E के साथ कैमरे के वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो कि iPhone 16 सीरीज के रेगुलर मॉडल के साथ हैं।

और पढ़े  NIA ने हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए 2 फरार आतंकी, आईएसआईएस के लिए करते थे काम

कैमरे के साथ कई सारे मोड्स के साथ पोरट्रेट मोड मिलता है। कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वीडियो जूम के साथ भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। साथ में ऑडियो जूम भी मिलता है। सिनेमैटिक वीडियो को भी 4K में शूट किया जा सकेगा।

वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान 8 मेगापिक्सल की तस्वीरें भी क्लिक की जा सकेंगी। इसमें iPhone 16 सीरीज का एक्सक्लूसिव फीचर ऑडियो मिक्स भी मिलता है। फ्रंट की बात करें तो आपको 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर F/1.9 है। इसके साथ भी ऑटोफोकसल, डीप फ्यूजन, स्मार्ट एचडीआर 5, जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

फोन में स्पेशल नाइट मोड के अलावा फोटोग्राफिक्स स्टाइल्स मिलते हैं जो कि iPhone 16 सीरीज का एक्सक्लूसिव फीचर है।  iPhone 16e में सिर्फ एक रियर कैमरा है, जिससे कई iPhone कैमरा फीचर्स नहीं मिलते जैसे कि Cinematic Video और विस्तृत Portrait मोड। Portrait मोड केवल इंसानों पर काम करता है, वस्तुओं या जानवरों पर नहीं, जैसा कि अन्य मॉडल में होता है।

कैमरे में sensor-shift stabilization नहीं है, सिर्फ बेसिक OIS है। दिन में फोटो डिटेल में अच्छी होती हैं, लेकिन जूम करने पर टेक्सचर में गड़बड़ी दिखती है। लो-लाइट परफॉर्मेंस कमजोर है, फोटो खींचने में वक्त लगता है और टेक्सचर फ्लैट आते हैं। 2X जूम केवल डिजिटल क्रॉप है, जिससे क्वालिटी कम हो जाती है।

बैकग्राउंड लाइट में Portrait मोड की edge detection फेल हो जाती है। सेल्फी कैमरा दिन में अच्छा है, लेकिन कम रोशनी में फोटो बेकार होती हैं। वीडियो क्वालिटी औसत है, 4K पर भी स्मूद नहीं लगती, खासकर लो-लाइट में बहुत नॉइज होता है। iPhone 16e का कैमरा बेसिक यूजर्स के लिए ठीक है, लेकिन इस कीमत में कैमरा क्वालिटी औसत मानी जाएगी।

और पढ़े  कार्रवाई: भारत में शिन्हुआ-ग्लोबल टाइम्स का 'X' अकाउंट बंद, तुर्किये प्रसारक पर भी चला चाबुक

iPhone 16E Review: परफॉरमेंस

iPhone 16E Long Term Review Should you buy this cheap iPhone from Apple or not read the review
iPhone 16E के साथ तीन स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं यानी आप 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज में फोन को खरीद सकते हैं। इसमें A18 चिपसेट मिलता है जिसे iPhone 16 सीरीज के बेस मॉडल में दिया गया है। इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन है। फोन के साथ ios 18.3 मिलता है। इसके अलावा इसमें एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलता है जिसके साथ चैटजीपीटी भी है यानी आप अपने फोन में डिफॉल्ट रूप से एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के साथ फेसआईडी मिलती है। फोन में डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है और आप ई-सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Apple Intelligence फीचर ठीक-ठाक है। केवल Visual Intelligence थोड़ा काम का है, जिससे आप Action Button दबाकर अपने आस-पास की चीजों की जानकारी पा सकते हैं। अधिकतर मुश्किल काम तो ChatGPT कर दी देता है।  परफॉर्मेंस अच्छी है, एप्स और गेम्स स्मूद चलते हैं। हालांकि 60Hz रिफ्रेश रेट से स्क्रीन थोड़ी धीमी लग सकती है। Apple C1 मोडेम का 5G पर अच्छा परफॉर्मेंस, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी नेटवर्क स्थिर रहा। स्पीकर की ऑडियो क्वालिटी भी शानदार है। वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग का अनुभव बढ़िया रहा। फोन के साथ मिलने वाला एपल इंटेलिजेंस कई सारे काम को आसान करता है। जैसे नोट्स एप में आप कुछ भी लिखवा सकता है। इसके अलावा नया प्लेग्राउंड एप भी काम का है। इससे आप एआई के जरिए फन इमेज बनवा सकते हैं।

iPhone 16E Review: बैटरी

iPhone 16E Long Term Review Should you buy this cheap iPhone from Apple or not read the review

बैटरी की बात करें तो एपल ने इसके वीडियो प्लेबैक को लेकर 26 घंटे का दावा किया है और हाल ही में एक यूट्यूबर ने भी कहा था कि iPhone 16e में 3,961mAh की बैटरी दी गई है, जो इसे iPhone 16 (3,561mAh) और iPhone 16 Pro (3,582mAh) से बड़ा बैटरी पैक बनाती है। डेव ली के मुताबिक iPhone 16e की बैटरी लाइफ 12 घंटे 54 मिनट की है। iPhone 16e ने iPhone 16 को बैटरी लाइफ में पीछे छोड़ दिया, लेकिन यह iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max से पीछे रहा।

और पढ़े  ₹20 नोट: RBI जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज के 20 रुपये के नए नोट करेगा जारी,गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर

इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर दावा है कि बैटरी 20W के एडाप्टर से 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगी। Apple ने iPhone 16e की मार्केटिंग में बैटरी लाइफ को खास जोर देकर पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें बड़ी बैटरी इस्तेमाल की गई है क्योंकि इसमें सिर्फ एक कैमरा है, जिससे जगह बची। इसके साथ ही नया C1 मोडेम, पिछले iPhone 15 के मुकाबले ज्यादा पावर एफिशिएंट है। इसके अलावा, A18 प्रोसेसर और 60Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलकर अच्छी बैटरी लाइफ देने में मदद करते हैं।

हालांकि बैटरी लाइफ हर यूजर की इस्तेमाल करने की आदतों पर निर्भर करती है। रिव्यू के दौरान एक दिन में करीब 50 वीडियो शूट किए गए गए और करीब 30 वीडियो 5G नेटवर्क पर अपलोड किए, उसके बाद भी दोपहर तक फोन की बैटरी केवल 50% तक बची थी जिसे एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन के हिसाब से बहुत अच्छा प्रदर्शन है। HD वीडियो लूप टेस्ट में, जहां वीडियो फाइल को तब तक चलाया जाता है जब तक बैटरी खत्म न हो जाए, iPhone 16e ने 21 घंटे 50 मिनट तक चलने का प्रदर्शन किया।

 

अब कुल मिलाकर कहें तो iPhone 16e उन्हीं के लिए है जिन्हें बहुत कुछ नहीं सिर्फ आईफोन चाहिए। इस रेंज में कैमरा अच्छा कहा जाएगा लेकिन बेस्ट नहीं। iPhone 15, जो अक्सर सेल में 16e के बराबर कीमत पर मिल जाता है, कई मामलों में बेहतर विकल्प है। इसलिए, अगर आप बैटरी लाइफ को छोड़कर बाकी चीजों को महत्व देते हैं, तो iPhone 16e कोई खास समझदारी वाला सौदा नहीं है।

iPhone 16e किनके लिए है?
जो लोग सिर्फ “एक iPhone” चाहते हैं और AI को भी आजमाना चाहते हैं यह आपके लिए है, MagSafe या Dynamic Island से कोई मतलब नहीं है तो भी यह आपके लिए है। पुराने iPhone SE (2020/2022), iPhone 7 या iPhone 8 यूजर्स जो बजट में हैं और अब अपग्रेड करना चाहते हैं उनके लिए यह फोन एक अच्छा अपग्रेड होगा। उन्हें USB-C चार्जिंग, 5G, Car Crash Detection जैसे नए फीचर्स मिलेंगे और थोड़ा बेहतर कैमरा व बैटरी लाइफ भी।


Spread the love
error: Content is protected !!