रेल यूनियनो को मान्यता व प्रस्तावित 04,05 व 06 दिसम्बर को होने वाले चुनावों के दृष्टिगत कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करने के लिए ए आई आरए व यन आर यम यू के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा अयोध्या कैंट स्टेशन पहुँचे।यहाँ उन्होंने उपस्थित सैकड़ों यूनियन कार्यकत्ताओं की सम्बोधित किया।उन्होंने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस यूनियन की माँग रही है कि एक यूनियन में एक ज्योग में एक यूनियन होनी चाहिए जिससे रेल उद्योग व इसमें कार्य करने वाले अगिकों की समस्याओं के निदान व विकास और समय समय पर बिना विलम्ब चर्चा कर निधि किया जा सके।विगत लम्बे समय से गारंटीड पेंशन को माँग पर सरकारी कर्मचारी आंदोलित रहे व 24 अगस्त 2024 को माननीय प्रधानमंत्री व जे सी. एम. (स्टाफ साइड) में मध्य सम्पन्न चर्चा हुई उसके उपरान्त यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा. और रेल कर्मचारी समेत समस्त सरकारी कर्मचारियों में पुरानी पेंशन स्कीम की तर्ज पर अंतिम वेतन के 50%. को पेंशन, 60% पारिवारिक पेंशन व न्यूनतम रु. 10,000/- प्रतिमाह पेशन की गारंटी की घोषणा से उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा की गारंटी प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि यही युनियन है जिस पर रेल कर्मचारियों की उम्मीदें टिकी रहती है अत: हमें रेल कर्मचारियों की माँगों को हल करवाने व एक सशक्त युनियन का निर्माण करना होगा, जिसके लिए आगामी चुनावे में रेल कर्मचारियों का नार्दर्न रेलवे में स युनियन के पक्ष मे मतदान के लिए तैय्यार करना होगा।युनियन के चुनानों मतों के विभाजन से मजदूर आंदोलन के कमजोर होने के प्रति आगाह किया।इन सभी ने रेल कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए नार्दर्न रेलवे मेस युनियन को भारी मतों से विजयी बनाने की भी अपील की। इस मौके पर कार्यकत्ताओं को युनियन के मंडल अध्यक्ष कामरेड विभूति मिश्रा, ए. आई. आर एफ के जोनल सचिव कामरेड एस यू शाह, सहायक मंडल मंत्री कामरेड सुधीर तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष कामरेड ए. के. तिवारी, शुभांशु तिवारी, रंजन सिंह, शाखा मंत्री कामरेड हीरालाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड आर. जे. कनौजिया ने भी सम्बोधित किया.