ब्रेकिंग न्यूज :

समाधान दिवस-शाहजहाँपुर : एसडीएम संजय पांडे सुनते रहे शिकायतें.. मोबाइल फोन पर गेम खेलती नजर आईं बंडा थाना प्रभारी सोनी

Spread the love

 

 

पुवायां

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम संजय पांडे और सीओ निष्ठा उपाध्याय के शिकायतें सुनने के दौरान बंडा की थाना प्रभारी सोनी शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह मोबाइल पर वीडियो गेम खेलतीं नजर आ रहीं हैं। एसडीएम ने मामले की जांच की बात कही है।

शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल होने लगा। वीडियो में दिख रहा है कि एकतरफ अधिकारी शिकायतें सुन रहे हैं दूसरी ओर थाना प्रभारी अपनी मोबाइल में वीडियो गेम खेल रही हैं। (अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।) कई मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोगों ने तमाम तरह के कमेंट भी करने शुरू कर दिए। पहले भी एक अधिकारी का समाधान दिवस पर रील्स देखते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम कार्रवाई की बात कह रहे हैं। समाधान दिवस में 39 शिकायतें दर्ज की गईं। पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

 

वीडियो वायरल होने का प्रकरण संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी और थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

संजय पांडे, एसडीएम पुवायां

पुवायां के समाधान दिवस में शिकायतें सुनते एसडीएम, सीओ। संवाद

 

और पढ़े  अयोध्या:- रामलला का सूर्य तिलक 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगा, वैज्ञानिकों की टीम पहुंची, हर साल बढ़ता जाएगा सूर्य तिलक का समय
error: Content is protected !!