भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए ग्रेड-बी अधिकारियों की भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 120 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से शुरू होकर 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट website.rbi.org.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रिक्तियों की संख्या
इस भर्ती अभियान में तीन स्ट्रीम शामिल हैं। सबसे अधिक पद ग्रेड-बी (डीआर) – जनरल स्ट्रीम में हैं, जिनकी संख्या 83 है। इसके अलावा इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च (DEPR) विभाग में 17 पद और स्टैटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट (DSIM) विभाग में 20 पद उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर यह संख्या 120 तक पहुँचती है।
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
आरबीआई ने अलग-अलग स्ट्रीम के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की है।
- जनरल स्ट्रीम के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री कम से कम 60% अंकों (SC/ST/PwBD के लिए 50%) या स्नातकोत्तर में 55% अंकों (SC/ST/PwBD के लिए केवल पास मार्क्स) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा CA या समकक्ष प्रोफेशनल डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
- DEPR स्ट्रीम के लिए अर्थशास्त्र, फाइनेंस, इकोनोमेट्रिक्स या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री आवश्यक है, जिसमें न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए। PGDM/MBA (Finance) और अध्यापन/अनुसंधान अनुभव वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिल सकती है।
- DSIM स्ट्रीम के लिए सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी, गणितीय अर्थशास्त्र या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (कम से कम 55% अंक) जरूरी है। इसके अलावा ISI से M.Stat., या ISI Kolkata, IIT Kharagpur और IIM Calcutta से PGDBA धारक भी पात्र होंगे।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, M.Phil धारकों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष और PhD धारकों के लिए 34 वर्ष तक निर्धारित है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और OBC उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क देना होगा।
- SC/ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए शुल्क मात्र 100 रुपये है।
परीक्षा कार्यक्रम और पैटर्न
इस भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू।
प्रीलिम्स परीक्षा (फेज-I)
- ग्रेड-बी (जनरल) की परीक्षा 18 अक्तूबर 2025 को होगी।
- DEPR (पेपर 1 और 2) तथा DSIM (पेपर 1) की परीक्षा 19 अक्तूबर को होगी।
- प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जो 200 अंकों के होंगे। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा। इसमें सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेज़ी भाषा और तर्कशक्ति के प्रश्न शामिल होंगे।
मेंस परीक्षा (फेज-II)
ग्रेड-बी (जनरल), DEPR और DSIM स्ट्रीम के लिए मेंस परीक्षा 6 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
- पेपर 1: अर्थशास्त्र और सामाजिक मुद्दे – ऑब्जेक्टिव + डिस्क्रिप्टिव (100 अंक, 120 मिनट)
- पेपर 2: अंग्रेजी लेखन कौशल – डिस्क्रिप्टिव (100 अंक, 90 मिनट)
- पेपर 3: फाइनेंस और मैनेजमेंट – ऑब्जेक्टिव + डिस्क्रिप्टिव (100 अंक, 120 मिनट)
इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 50 अंकों का होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट website.rbi.org.in. पर जाकर आवेदन करना होगा।
- Opportunities@RBI सेक्शन में जाएं और Current Vacancies पर क्लिक करें।
- “Direct Recruitment for Officers in Grade B (DR) 2025 – General/DEPR/DSIM” नोटिफिकेशन खोलें।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
- आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, फोटो आदि अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।









