रायपुर / छत्तीसगढ़:- मारुति फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता अभियान, पुलिस का हमारे समाज मैं कैसा सहयोग रहता है थीम पर आज राजेंद्र नगर बस्ती में बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

पुलिस प्रशासन और समाज का विशेष सहयोग, बच्चों को नशे से बचाने के लिए बढ़ाया गया कदम

राजेंद्र नगर बस्ती, छत्तीसगढ़: मारुति फाउंडेशन की तरफ से राजेंद्र नगर बस्ती में एक महत्वपूर्ण ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को नशे से बचाना और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस प्रतियोगिता में मारुति फाउंडेशन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और समाज ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया, ताकि नशे की समस्या के प्रति बच्चों में चेतना और समझ पैदा की जा सके।

प्रतियोगिता का आयोजन विशेष रूप से बच्चों में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। मेघा तिवारी, मारुति फाउंडेशन की अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे के खतरों से अवगत कराना और उन्हें इस दिशा में प्रेरित करना था, ताकि वे अपनी जिंदगी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया गया है, जिससे बच्चों और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता और सुरक्षा के प्रति एक मजबूत संदेश भेजा जा सके।

मारुति फाउंडेशन की अध्यक्ष मेघा तिवारी ने यह भी बताया कि इस तरह के छोटे-छोटे कार्यक्रमों से ही हम समाज में जागरूकता ला सकते हैं और बच्चों में नशे से बचने की आदत विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश यही है कि बच्चों को नशे के खतरों के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए। यही जागरूकता समाज में बड़े बदलाव का कारण बनेगी।”

और पढ़े  ट्रिपल मर्डर:- स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत 3 लोगों का बर्बरता से कत्ल!, फार्महाउस में मिली लाश

ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने नशे से बचने और समाज को जागरूक करने वाले विषयों पर अपनी कलाकृतियां बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विराज जगत ने, दूसरा पुरस्कार रितिका पांडे ने और तीसरा पुरस्कार कुसुम बाग ने जीता। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को भी उपहार दिए गए, ताकि उन्हें और अधिक प्रोत्साहन मिल सके।

मेघा तिवारी ने कहा, “यह कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास और उनकी सुरक्षा को लेकर आयोजित किया गया था, खासकर नशे की बढ़ती समस्या को देखते हुए। बच्चों में बढ़ते नशे के मामलों को रोकने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। हम चाहते हैं कि हमारे समाज के बच्चे नशे के खतरे से बचें और एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हों।”

इस कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन और समाज के सक्रिय योगदान से यह पहल और भी प्रभावशाली बन पाई। पुलिस प्रशासन ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और समाज को भी इस दिशा में साथ देने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को नशे से बचाने के लिए एक कदम था, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विशेष सहयोग तनुश्री दास, अर्चना मिश्रा का रहा |


Spread the love
  • Related Posts

    ट्रिपल मर्डर:- स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत 3 लोगों का बर्बरता से कत्ल!, फार्महाउस में मिली लाश

    Spread the love

    Spread the love     छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।…


    Spread the love

    सड़क हादसा: जशपुर में तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुसी, कार के उड़े परखच्चे, वाहन में सवार 5 की मौत

    Spread the love

    Spread the loveछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे नंबर 43 पर देर रात हुए भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के…


    Spread the love