पार्कों का हो गुणवत्तापूर्ण निर्माण मंडलायुक्त गौरव दयाल

Spread the love

पार्कों का हो गुणवत्तापूर्ण निर्माण मंडलायुक्त गौरव दयाल
मंडलायुक्त ने अयोध्या विजन की समीक्षा बैठक की , रिवाइज एस्टीमेट की सूची बनाकर प्रस्तुत करने को कहा

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा है कि अयोध्या में निर्माणाधीन सभी कुण्डों व सभी निर्माणाधीन 33 पार्क किन स्थानों पर बन रहे हैं, उसकी सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए। सभी पार्क गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हों। अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने और भव्य एवं समग्र विकास योजना (अयोध्या विजन) की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो गए हैं, उनकी सूची बनाकर हैंडओवर की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू कराई जाए।

उन्होंने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा अयोध्या में विकसित की जा रही ग्रीन टाउनशिप की प्रगति को भी जाना। सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि कुल 1194.33 एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतु प्रस्तावित है, जिसमें प्रथम चरण के अन्तर्गत 487.41 एकड़ भूमि का क्रय किया जा चुका है। प्रथम चरण में होटल व्यवसायिक भूखण्ड सामुदायिक सुविधायें, संस्थागत भूखण्ड, अन्तर्राष्ट्रीय एवं राज्यों के भवनों हेतु प्रस्तावित भूखण्ड, अल्प आय वर्ग एवं दुर्बल आय वर्ग हेतु आरक्षित भूखण्ड आदि के निर्माण हेतु भूखण्ड आरक्षित किये गए हैं। ले आउट प्लान पर कार्य चल रहा है। मण्डलायुक्त ने आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड-2 के द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनबा, आईटीआई मिल्कीपुर, आईटीआई सोहावल के कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने एनएचआई द्वारा प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के सर्वे आदि के कार्यो की समीक्षा की तथा आगामी बैठक में एनएचआई के कन्सलटेंट को बुलाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने परियोजना निदेशक से कहा कि ऐसे सभी कार्य जिनमें रिवाइज स्टीमेट के मांग की आवश्यकता है उनकी एक सूची बनाकर प्रस्तुत करें। जिससे शासन में जल्द से जल्द पैरवी कराकर और रुपया मांगा जा सके। कार्य समय से पूर्ण हो सकें। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अन्य सभी बिन्दुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्व निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

और पढ़े  Accident- स्कूल जा रही आर्मी वैन में घुसा तेज रफ्तार कैंटर, मची चीख-पुकार, एक छात्रा की मौत, पांच घायल

Spread the love
  • Related Posts

    घर जा रही नाबालिग छात्रा से दरिंदगी..ऑटो चालक ने साथी संग विश्वविद्यालय के पास किया घिनौना काम

    Spread the love

    Spread the loveबांदा में कोचिंग पढ़कर ऑटो से गांव जा रही छात्रा से शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑटो चालक और साथी ने कृषि विश्वविद्यालय के पास दुष्कर्म…


    Spread the love

    योगी सरकार का रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, तीन दिनों तक पूरी तरह से मुफ्त रहेगी बस यात्रा, जानिए डिटेल

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि बाढ़ शरणालय…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *