Engagement: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने इस लड़की के साथ की सगाई!

Spread the love

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। रेहान की सगाई अवीवा बेग से होने की बात कही जा रही है।  बताया जा रहा है कि बेग खानदान की प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से लंबे समय से पारिवारिक मित्रता है। बेग परिवार का गांधी परिवार से काफी पुराना परिचय है और इंदिरा गांधी के समय से ही इनके बीच जान पहचान है।

 

रेहान-अवीवा की हुई सगाई
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच सगाई का कार्यक्रम हो चुका है। सगाई कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया। सगाई कार्यक्रम को काफी निजी रखा गया है। अवीवा और रेहान एक दूसरे को पिछले कई वर्षों से एक दूसरे के संपर्क में हैं।

 

रेहान वाड्रा हैं विजुअल आर्टिस्ट
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान एक विजुअल आर्टिस्ट हैं। अलग-अलग शहरों में रेहान अपने आर्टवर्क की प्रदर्शनी भी लगा चुके हैं। रेहान की कला में काफी रुचि है। रेहान का यही शौक है और पेशा भी। बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से रेहान ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद आगे की शिक्षा लंदन जाकर पूरी की।

कौन हैं अवीवा बेग?
बता दें कि अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं। दिल्ली के ही जाने-माने मॉर्डन स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने जर्नलिज्म की पढ़ाई ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से की है। अवीवा पेशे से एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। इसके साथ वह नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।

Spread the love
और पढ़े  आज से रेल सफर हुआ महंगा, रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की अधिसूचना, देखें किस श्रेणी में कितनी बढ़ोतरी
  • Related Posts

    दिल्ली Weather: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

    Spread the love

    Spread the loveनए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोग सर्दी से बचने का भी पर्याप्त इंतजाम कर लें। क्योंकि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के…


    Spread the love

    दिल्ली- शाम 7 बजे से सीपी में वाहनों का प्रवेश बंद: नए साल का जश्न खत्म होने तक प्रतिबंध…

    Spread the love

    Spread the love     नए साल की पूर्व संध्या पर यानी आज 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह…


    Spread the love