पंचतत्व में विलीन हुईं प्रधानमंत्री मोदी की मां सादगी से हुआ अंतिम संस्कार,अंतिम संस्कार के कुछ ही देर बाद वापस लौटे काम पर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा शुक्रवार सुबह 9:26 बजे पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी के साथ-साथ उनके भाइयों ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम सफर के दौरान वे मां की पार्थिव देह को कंधा देते हुए गांधीनगर स्थित घर से निकले। अंतिम यात्रा के दौरान वे शव वाहन में भी पार्थिव देह के करीब बैठे रहे।
अंतिम संस्कार के बाद मोदी काम में जुटे
प्रधानमंत्री मोदी अंतिम संस्कार के करीब दो घंटे बाद काम में जुट गए। वे बंगाल के कार्यक्रम में वर्चुअली जुटे। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा वे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के CM नीतीश कुमार के अलावा उत्तराखंड और झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ गंगा परिषद की मीटिंग में भी शामिल हुए।