ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- अयोध्या महोत्सव में इस वर्ष दो विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी ।

Spread the love

 

अयोध्या महोत्सव न्यास, उत्तर देश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन अयोध्या के संयोजन में आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव में इस वर्ष दो विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। दुरदुरिया पूजन और कन्या पूजन का कार्यक्रम बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें सात हजार मातृशक्तिया व सात हजार कन्याये भाग लेंगी।यह पूरा कार्यक्रम सहादातगंज स्थित आईटीआई के निकट फॉरएवर लॉन मे आयोजित होंगा।

इस दौरान न्यास अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने शहर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज जब अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और इसके प्रतिवर्ष नए विश्व रिकॉर्ड बन रहे हैं तो अपनी लोक आस्था के प्रति समर्पित लोगों के मन के कार्यक्रम दुरदुरिया पूजन को विश्व पटल तक लाने के उद्देश्य इस बार वृहद स्तर पर किया जा रहा है। विभिन्न लोक परंपराओं को विश्व पटल पर लाने के लिए विश्व रिकॉर्ड की टीम को आमंत्रित किया गया है,

जिसकी संस्तुति प्राप्त हो गई है। अयोध्या की लोक आस्था के प्रतीक अवसान माता की पूजा का कार्यक्रम दुरदुरिया पूजन 26 दिसंबर को सामूहिक रूप में अयोध्या महोत्सव न्यास के संगठन महासचिव अरुण द्विवेदी के संयोजन में आयोजित किया जाएगा जिसके प्रभारी न्यास के प्रबंधक आकाश अग्रवाल व नारी शक्ति के प्रतीक कन्या पूजन अयोध्या महोत्सव न्यास की महासचिव ऋचा उपाध्याय के संयोजन में 27 दिसंबर को जिसकी प्रभारी न्यास की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ होंगी।

और पढ़े  अयोध्या: आशियाना तो नदी लील गई,मजदूरी करके किसी तरह काट रहे दिन,आपबीती बताते हुए छलक पड़ीं आंखें
error: Content is protected !!