Pollution: दिल्ली-NCR से हटा GRAP-4, AQI में सुधार के बाद तत्काल फैसला, अब भी लागू हैं ये कड़े नियम

Spread the love

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी सीएक्यूएम ने बड़ा फैसला लिया है। कमीशन ने ग्रेप के स्टेज-4 के तहत लगे सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही स्टेज-1, 2 और 3 के नियमों को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएक्यूएम की सब-कमिटी की बैठक में बुधवार को दिल्ली की हवा की स्थिति और आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि बीती रात से तेज हवाओं और अनुकूल मौसमी स्थितियों के कारण दिल्ली का एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है। जिसके बाद आज दिल्ली का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में आता है।

हालांकि, आईएमडी/आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में हवाओं की रफ्तार कम होने से एक्यूआई में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए स्टेज-4 के कड़े नियमों को वापस ले लिया गया है, लेकिन स्टेज-1, 2 और 3 के नियम जारी रहेंगे।

13 दिनों बाद दिल्ली को मिली राहत
करीब पखवाड़े भर के खतरनाक स्मॉग के बाद दिल्ली की हवा में बुधवार को सुधार देखने को मिला। तेज हवाओं की वजह से शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ कैटेगरी में 271 पर पहुंच गया, हालांकि आने वाले दिनों में स्थिति फिर खराब होने का अनुमान है।

तेज हवाओं के चलते एक्यूआई ‘खराब’ कैटेगरी में पहुंचा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 271 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। यह मंगलवार को दोपहर चार बजे दर्ज किए गए ‘सीवियर’ स्तर के 412 एक्यूआई से काफी बेहतर है।

और पढ़े  उन्नाव केस: पीड़िता ने कहा- मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा, कुलदीप सेंगर को फांसी दिलाने तक जारी रहेगी मेरी लड़ाई

शहर में आखिरी बार ‘खराब’ कैटेगरी का एक्यूआई 10 दिसंबर को दर्ज किया गया था। इसके बाद कई दिनों तक हवा ‘बहुत खराब’ और ‘खतरनाक’ जोन में बनी रही, लेकिन बुधवार को फिर सुधार हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तेज हवाओं ने प्रदूषकों को सुधरने में मदद की, जिससे राहत मिली। हालांकि, आने वाले दिनों में हवाएं धीमी पड़ने से एक्यूआई फिर बढ़ सकता है। दिल्लीवासियों से अपील की गई है कि वे प्रदूषण कम करने के उपायों में सहयोग करते रहें।

वायु गुणवत्ता में ग्रेप का स्तर
दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर (एक्यूआई 401-450) के बीच दर्ज किया गया, जिसके बाद पूरे एनसीआर में स्टेज तीन लागू हो गया।
स्टेज 1: खराब (एक्यूआई 201-300)
स्टेज 2: बहुत खराब (एक्यूआई 301-400)
स्टेज 3: गंभीर (एक्यूआई 401-450)
स्टेज 4: गंभीर प्लस (एक्यूआई 450 से ऊपर)
स्टेज 3 हटने के साथ ही सख्त उपायों में ढील दी गई है।


Spread the love
  • Related Posts

    दिल्ली Weather: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

    Spread the love

    Spread the loveनए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोग सर्दी से बचने का भी पर्याप्त इंतजाम कर लें। क्योंकि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के…


    Spread the love

    दिल्ली- शाम 7 बजे से सीपी में वाहनों का प्रवेश बंद: नए साल का जश्न खत्म होने तक प्रतिबंध…

    Spread the love

    Spread the love     नए साल की पूर्व संध्या पर यानी आज 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह…


    Spread the love