PM मोदी कल जाएंगे पंजाब-हिमाचल, हरियाणा में टूटे तटबंध, सेना पहुंची…

Spread the love

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और हिमाचल प्रदेश में चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री कांगाड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने बताया कि पीएम राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बारिश से तबाह हुए इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

 

हरियाणा के चार जिलों में ड्रेनें और तटबंध टूटे, सेना पहुंची…4,887 गांव प्रभावित
बारिश थमने के बाद हरियाणा में यमुना, मारकंडा, बेगना, सोम व राक्षी का जलस्तर कम होने लगा है, लेकिन जीटी बेल्ट में टांगरी और घग्गर नदी रविवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बही। नदियों का पानी घटने के बाद गांवों में बर्बादी के निशान नजर आने लगे हैं और भूमि कटाव भी बढ़ गया है। रविवार काे पलवल में यमुना नदी के तेज बहाव के कारण मोहना-बाघपुर मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की आर्टिलरी फोर्स की 15 जवानों की टुकड़ी पहुंची और पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। वहींं सिरसा के गांव पनिहारी में तटबंध और हिसार, बहादुरगढ़ व सोनीपत में कई ड्रेनें टूट गईं। इससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई।

 

हरियाणा में आपदाग्रस्त स्थिति के चलते उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक 11 सितंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड में होनी थी जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को करनी थी।

और पढ़े  नैनीताल: नववर्ष पर होटलों के 70 फीसदी कमरे बुक, कारोबारी सप्ताहांत में अधिक भीड़ की जता रहे उम्मीद

बैठक में हरियाणा के अलावा पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व लद्दाख और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। जलभराव से अब तक कुल 4887 गांव प्रभावित हुए हैं। रविवार रात तक इन गांवों के 2 लाख 37 हजार किसानों ने नुकसान का ब्योरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कराया।


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love