प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पंजाब के लोगों को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की सौगात दी। मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में बने इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी से पंजाब के लिए पैकेज की भी मांग की लेकिन मोदी इस बारे में चुप्पी साध गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब तीन बजे हेलीकॉप्टर से उद्घाटन स्थल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, सीएम भगवंत मान और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे। मोदी ने अस्पताल में सभी सुविधाओं को देखा और डॉक्टरों से बात की।
वहीं मोदी के आने की जानकारी मिलते ही सभा स्थल जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इसके बाद मोदी मंच पर पहुंचे जहां सीएम भगवंत मान ने उन्हें श्री दरबार साहिब का मॉडल देकर सम्मानित किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री जतिंदर सिह मंच पर आए और पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। इसके बाद सीएम भगवंत मान मंच पर पहुंचे। मान के मंच पर आते ही लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
लगे माेदी-मोदी के नारे
मंच से अपने भाषण में सीएम भगवंत मान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान उन्होंने पंजाब के लोगों के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। सीएम ने पांच जनवरी को मोदी के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हमें दुख है कि उस समय आपको लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने पीएम से पंजाब की झोली भरने का एक इशारा भी किया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना काम पिछले 7-8 साल में हुआ है, उतना पिछले 70 साल में भी नहीं हुआ। आज स्वास्थ के क्षेत्र के लिए गरीब से गरीब को आरोग्य की सुविधा के लिए आज एक नहीं, दो नहीं, छह मोर्चों पर एक साथ काम करके देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा रहा है।
पहला मोर्चा – प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने का।
दूसरा मोर्चा – गांव-गांव में छोटे और आधुनिक अस्पताल खोलने का।
तीसरा मोर्चा – शहरों में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रीसर्च वाले बड़े संस्थान खोलने का।
चौथा मोर्चा – देशभर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने का।
पांचवा मोर्चा – मरीजों को सस्ती दवाइयां, सस्ते उपकरण उपलब्ध कराने का।
छठा मोर्चा – टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों को होने वाली मुश्किलें कम करने का।
पीएम मोदी ने कहा कि अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता। किसी भी देश का हेल्थकेयर सिस्टम तभी मजबूत होता है, जब वो हर तरह से समाधान दे, कदम-कदम पर उसका साथ दे। इसलिए बीते 8 वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है। डेढ़ लाख नए मरीजों के इलाज की व्यवस्था तैयार हो गई है। पीजीआई में भीड़ बढ़ने से मरीजों और उनके परिवार को दिक्कत होती थी। बिलासपुर में एम्स बना है, जिसको जो नजदीक पड़ेगा, अब वो वहां जा सकेगा।
पीएम ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है। जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगीं, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे, उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी।