PM Modi: पीएम मोदी आज से 3 राज्यों के मैराथन दौरे पर,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल।

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली से ठीक पहले विकास और विश्वास के मैराथन दौरों पर निकले हैं। पांच दिन के भीतर वे तीन राज्यों में एक के बाद एक दर्जनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे की शुरुआत 19 अक्तूबर को गुजरात से होगी। पीएमओ ने बताया कि मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में रक्षा प्रदर्शनी- 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस दिन वह पांच विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री सबसे पहले रक्षा प्रदर्शनी में शामिल होंगे। यह आयोजन भारतीय रक्षा विनिर्माण कौशल के व्यापक दायरे और पैमाने का प्रदर्शन करेगा। इसमें एक इंडिया पवेलियन और दस स्टेट पवेलियन होंगे। इंडिया पवेलियन में, प्रधानमंत्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान- एचटीटी-40 का अनावरण करेंगे। विमान में अत्याधुनिक सामरिक प्रणालियां हैं और इसे पायलट अनुकूल सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए मिशन डेफस्पेस की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री गुजरात में डीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे। यह फॉरवर्ड एयरफोर्स बेस देश के सुरक्षा ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा। इसके बाद वह अडालज के त्रिमंदिर में ”मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस” की शुरुआत करेंगे। वह मिसिंग लिंक के निर्माण के साथ ही तटीय राजमार्गों के सुधार की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के पहले चरण में, 13 जिलों में 270 किलोमीटर से अधिक की कुल राजमार्ग लंबाई को कवर किया जाएगा।

और पढ़े  एमिकस क्यूरी- S C में एमिकस क्यूरी की बड़ी सलाह, यौन संबंध के लिए सहमति की आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष करने को कहा

प्रधानमंत्री जूनागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए एक गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। पोरबंदर के माधवपुर में स्थित श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर के समग्र विकास की वह आधारशिला रखेंगे। वह पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला भी रखेंगे। गिर सोमनाथ में वह दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है।

राजकोट में इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022 का उद्घाटन करेंगे
इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ”इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव’-2022′ का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन सभी हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस आयोजन में 200 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के भाग लेने और अपने उत्पादों को दर्शाए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

गुजरात में करीब 15670 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे
दो दिन के भीतर गुजरात में करीब 15,670 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 20 तारीख यानी गुरुवार को वे व्यारा में कई विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे और केवड़िया में ‘मिशन लाइफ’ का शुभारंभ करेंगे।

शुक्रवार (21 अक्तूबर) को सुबह पीएम केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचेगे, जहां 3,500 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वे केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद करीब नौ बजे वह केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और फिर वहां मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे।

और पढ़े  14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला, राष्ट्रपति को सौंपा त्यागपत्र

प्रधानमंत्री वहां रिवरफ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद करीब दो बजे प्रधानमंत्री ‘‘अराइवल प्लाजा’’ और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे।

मध्य प्रदेश में 22 को 4.5 लाख लाभार्थियों को कराएंगे गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के मौके पर 22 अक्तूबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4.5 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस दौरान मुख्य कार्यक्रम सतना के बीटीआई मैदान में होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 35 दिनों में तीसरी बार राज्य के लोगों से संवाद करेंगे।

अयोध्या में 23 को करेंगे रामलला के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 को अयोध्या पहुंचेंगे। वहां रामलला विराजमान की पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान भगवान श्रीराम के राज्य-अभिषेक में शामिल होंगे। शाम के समय प्रधान मंत्री सरयू के किनारे बने नए घाट पर भव्य आरती दीपोत्सव समारोह में भाग लेंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    खिलाड़ी लक्ष्य सेन: SC से बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मिली राहत, फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में FIR रद्द

    Spread the love

    Spread the love   सुप्रीम कोर्ट ने जन्म प्रमाण में जालसाजी मामले में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने लक्ष्य के खिलाफ…


    Spread the love

    किरेन रिजिजू: रिजिजू की विपक्ष को दो टूक, संसद में ‘लक्ष्मण रेखा’ पार न करने की दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तान की भाषा न बोलें

    Spread the love

    Spread the love   आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से लोकसभा में चर्चा के दौरान लक्ष्मण रेखा पार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *