Pm Modi Mann Ki Baat – प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा।

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 89वां एपिसोड होगा। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूजएयर मोबाइल एप पर किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, पीएमओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को सेक्टर 27 स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजित यादव ने बताया कि इसको लेकर पार्टी की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि पिछले माह भी जेपी नड्डा गुरुग्राम दौरे पर आए थे और उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय गुरुकमल का उद्घाटन किया था। 
अमरोहा के ढोलक कारोबारी करेंगे पीएम से मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को होने वाले मन की बात कार्यक्रम में अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से संवाद करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का प्रसारण लकड़ी हस्तकला एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति कुमार अग्रवाल के कारखाने में होगा। लाइव प्रसारण कराने के लिए दिल्ली की तकनीकी टीम अमरोहा पहुंच गई है। 
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मन की बात कार्यक्रम के इस संस्करण के लिए कई सुझाव मिले हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि युवाओं ने बड़ी संख्या में अपने विचार साझा किए हैं। प्रधानमंत्री ने पिछले महीने मन की बात के एपिसोड पर आधारित एक पुस्तिका भी साझा की थी जिसमें कार्यक्रम में चर्चा किए गए विषयों पर दिलचस्प लेख थे। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, आदि विषयों पर बोल सकते हैं।

और पढ़े  दिल्ली मेयर- दिल्ली के मेयर बने भाजपा के राजा इकबाल,133 मतों से जीते,कांग्रेस के खाते में महज 8 वोट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!