पहलगाम हमला:  पीएम मोदी का सख्त संदेश कहा- आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे

Spread the love

 

 

हलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से आतंकियों को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में इस हमले की साजिश रचने वालों और इसे अंजाम देने वालों को चेताते हुए कहा कि उन्हें सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

 

 

 

ज बिहार की सरजमीं से मैं पूरी दुनिया से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन लोगों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और हर आतंकी तथा उनकी मदद करने वालों को सजा देगा। हम उन्हें पृथ्वी के अंतिम छोर तक खदेड़ देंगे। भारत की आत्मा को आतंकवाद कभी नहीं तोड़ सकता। इंसाफ मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस दुनिया में जो भी इंसानियत के पक्ष में है, वह हमारे साथ है। इस वक्त दुनिया में जो हमारे साथ खड़ा है, हम उनके शुक्रगुजार हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है। कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है। वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और आक्रोश एक जैसा है।

और पढ़े  Earthquake: तिब्बत में आधी रात को कांपी धरती, लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता
दरभंगा एयरपोर्ट से मिथिला की बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जा रहा है विकास के इन कार्यों से बिहार में भी रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं हमारे किसान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं ई रीड जितनी मजबूत होगी जितनी मजबूत होगी गांव उतने ही मजबूत होंगे देश उतना ही सशक्त होगा हम सब जानते हैं कि कोसीक्षेत्र बाढ़ से बहुत परेशान रहा है सरकार बिहार में बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए 11000 करोड रुपए खर्च करने वाली है

आज भारत रेल रोड जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से भी तेज गति से जुड़ रहा है पटना में मेट्रो का काम चल रहा है देश के दो दर्जन से अधिक शहर मेट्रो सुविधा से जुड़े हैं आज पटना से जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत की हुई है इससे पटना से जयनगर के बीच का सफर बहुत कम समय में पूरा हो जाएगा समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी और बेगूसराय के लाखों लोगों को नमो भारत रैपिड रेल से मदद मिलेगी साथियों आज यहां अनेक नई रेलवे लाइनों का उद्घाटन और लोकार्पण हुआ है सहरसा से मुंबई तक आधुनिक अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से हमारे श्रमिक परिवारों को बहुत सुविधा हो गई।

हमारे सामने आरोग्य जैसे क्षेत्र का भी उदाहरण है कभी एम्स जैसे अस्पताल दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही होते थे, आज यहां दरभंगा में ही एम्स बन रहा है। बीते 10 सालों में देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हो चुकी है। यहां झंझारपुर में भी नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है। साथियों गांव में भी अच्छे अस्पताल बने इसके लिए देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। बिहार में ऐसे 10000 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनेंगे। इसी तरह जन औषधि केंद्र गरीब और मिडिल क्लास के लिए बहुत बड़ी राहत बन चुके हैं, जहां 80% डिस्काउंट पर सस्ती दवाई मिलती हैं। बिहार में 800 से ज्यादा जन औषधि केंद्र बनवाए गए हैं। इससे बिहार के लोगों का 2000 करोड़ रूपया दवाई पर होने वाला खर्च बचा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भी बिहार में लाखों परिवारों का मुफ्त इलाज हो चुका है। इससे इन परिवारों को हजारों करोड़ रूपों की बचत हो गई।
बीटा दशक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का दशक रहा है। यह आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित भारत की बुनियाद को मजबूत कर रहा है। देश के 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवार के घरों में पहली बार नल से जल पहुंचा है। ढाई करोड़ से अधिक गांव में बिजली का कनेक्शन पहुंचा है, जिन्होंने कभी सोचा नहीं था की गैस के चूल्हे पर खाना बनाया उन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं। अभी हाल में अपने खबर पढ़ी होगी लद्दाख और सियाचिन में जहां सामान्य सुविधाएं पहुंचाने तक मुश्किल होती है। वहां 4G और 5G मोबाइल कनेक्शन पहुंच गया है यह दिखाता है कि आज देश की प्राथमिकता क्या है।

आज ही बिहार के करीब डेढ़ लाख परिवार अपने नए पक्के घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। देश भर के 15 लाख गरीब परिवारों को नए घरों के निर्माण के स्वीकृति पत्र भी दिए गए हैं। इसमें भी साढे तीन लाख लाभार्थी हमारे बिहार के ही हैं। आज ही करीब 10 लाख गरीब परिवारों को उनके पक्के घर के लिए आर्थिक मदद भेजी गई है, जिसमें बिहार के 80000 ग्रामीण परिवार और एक लाख शहरी परिवार शामिल हैं।

और पढ़े  सीबीएसई बोर्ड Result 2025: CBSE बोर्ड 12वीं में 88.39 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, जानें कैसा रहा रिजल्ट
कमाई के नए मौके मिले हैं
मजदूर से लेकर किसान और गाड़ी वाले से लेकर दुकानदार तक सबको कमाई के नए मौके मिले हैं इससे उसे समाज को सबसे अधिक फायदा हो रहा है जो पीडिया से वंचित रहे मैं आपको पीएम आवास योजना का उदाहरण दूंगा इस योजना का लक्ष्य है देश में कोई भी गरीब परिवार बेघर ना हो सब के सिर पर पक्की छत हो अभी इन माता बहनों को मैं घर की चाबी दे रहा था तो उनके चेहरे पर जो संतोष नजर आ रहा था उन में जो नया आत्मविश्वास नजर आ रहा था वह वाकई इन गरीबों के लिए काम करने की प्रेरणा का कारण बन जाता है आज इसी लक्ष्य के साथ बीते दशक में चार करोड़ से अधिक पक्के घर बनवाए गए हैं बिहार में भी अब तक 57 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं यह घर गरीब दलित पिछड़ी अति पिछड़े पसमांदा परिवार ऐसे समाज के वंचित परिवारों को मिले हैं आने वाले सालों में तीन करोड़ पक्के ऐसे घर गरीबों को मिलने जा रहे हैं

बीते दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली गांव में गरीबों के घर बने सड़क बनी पक्के रास्ते बने गांव में गैस कनेक्शन पहुंचे पानी के कनेक्शन पहुंचे शौचालय बने हैं ऐसे हर काम से गांव में लाखों करोड़ रुपए पहुंचे हैं रोजगार के नई अवसर भी बने हैं


Spread the love
error: Content is protected !!