*02 माह चलेगा भिक्षा नहीं शिक्षा दें व “Support to educate a child” अभियान एस पी सिटी हल्द्वानी ने गठित पुलिस टीम एवं अन्य विभागों के साथ मीटिग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 01.08.2022 को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में *श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक 01-08-2022 से 30-09-2022 तक 02 माह का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन* किया गया । कार्यशाला में पुलिस एवं अन्य विभागों/संस्थाओं के उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये।
सर्वप्रथम कार्यशाला में उपस्थित पुलिस एवं अन्य विभागों/संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनका परिचय प्राप्त कर कार्यशाला में उपस्थित होने के उद्देशय से अवगत कराते हुए, अपर महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, के निर्देशानुसार प्रदेश भर में बाल श्रम एवं बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम व बच्चो को भिक्षा न दिये जाने, उनको शिक्षा हेतु प्रेरित करते हुए उनके पुर्नवास के लिये स्पष्ट रूप से अवगत कराते हुए अभियान के चरणों में निम्न कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*1-* एस0पी0 सिटी द्वारा टीम के समस्त सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों से सम्बन्धित प्रचलित समस्त *कानूनी एवं विधिक प्राविधानों की पूर्ण जानकारी अवश्य दी जाय तथा बच्चों से पूछताछ करते समय मा0 उच्च न्यायालय, मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों का पालन* करना सुनिश्चित करेंगे।
*2-* अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ *Interested Drive चलाकर प्रभावी Enforcement के माध्यम* से बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, बालश्रम को रोकनाए भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करना व उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये।
*3-* अभियान जनपद के *मुख्य-मुख्य स्थानो* पर जहां बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति की जा रही हो पर चलाया जायेगा।
*4-* भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु नगर निगम के कूड़ा वाहनों में *“भिक्षा नहीं शिक्षा दे”* स्लोगन जैसे अन्य वीडियो क्लिप तैयार कर प्रचार-प्रसार किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये।
*5-* भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान *शिक्षा विभाग, चाइल्ड हेल्प लाईन* से भी अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया जाए तथा गोष्ठी में उपस्थित होने हेतु अवगत कराने के दिशा निर्देश दिये गये।
*6-* भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिये काउंसलिंग के पश्चात भी अधिकांश बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जा रहे है जिनके *माता-पिता, परिजनों के साथ पुनः काउनसलिंग* कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
*7-* रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, सार्वजनिक स्थानो, सिनेमाघरों आदि में भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में दीवारों में *पेन्टिंग बनवाकर भी प्रचार-प्रसार* किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये ।
*8-* भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के माता-पिता काउसलिंग के दौरान अपेक्षित सहयोग नही करते हैं, उनके *विरूद्द आवश्यक* कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यशाला में पुलिस विभाग टीम से महिला निरीक्षक ललिता पाण्डे प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग सेल हल्द्वानी ,उ0नि0 भुवन चन्द्र राणा एफ0एफ0यू0 हल्द्वानी व गठित पुलिस टीम के समस्त कर्मचारी गण तथा अन्य विभाग /स्वयं सेवी संस्थान श्री आर0पी0पन्त सी0 डब्ल्यू सी0 नैनीताल, श्री विनोद कुमार टम्टा सी0डब्ल्यू सी0 नैनीताल, डॉ0 राहुल लस्पाल स्वास्थ्य विभाग हल्द्वानी, श्रीमती मीनाक्षी, बाल श्रम विभाग, कार्यालय नैनीताल, श्रीमती व्योमा जैन डी0पी0ओ0, नैनीताल, डॉ0 रेनू मर्तोलिया सी0डी0पी0ओ0भीमताल, शाहिन जाफरा जे0जे0बी0सदस्य नैनीताल, श्री मुकुल चौधरी डी0पी0ओ0, श्री रविन्द्र रौतेला धरोहर बाल आश्रय गृह, श्री हरीश चन्द्र जोशी धरोहर संस्था सदस्य, श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे धरोहर संस्था सदस्य, श्री मोनिकी गिरी वीरंगना संस्था, श्री राहुल चन्द्र आर्या सामाजिक कार्यकर्ता, श्री दीपक सक्सेना एस0ओ0एस0 चिल्ड्रन्स विलेज भीमताल आदि मौजूद रहे।