अयोध्या:- जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने कब्र से निकाली बालक की लाश,जानें क्या है पूरा मामला

Spread the love

त्तरप्रदेश के अयोध्या में करीब दो माह पूर्व बालक की मौत के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर घटना के करीब दो माह बाद वीडियोग्राफी के बीच कोतवाली पुलिस ने शव को कब्र से खोदवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामला बीकापुर कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के नरहरपुर शंकरपुर मियागंज का है। बताया गया कि नरहरपुर निवासी रविकांत गौड़ के नौ वर्षीय पुत्र रुद्र (9) वर्ष की जहरीले सांप के डसने से सात सितंबर 2024 को मौत हो गई थी।

 

पिता ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी 

परिजन ने पुलिस को सूचना भी नहीं दी थी। न ही पोस्टमार्टम कराया था। शव को गांव के समीप गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था। मृतक बालक के पिता ने 20 सितंबर 2024 को जिला मजिस्ट्रेट को मांग पत्र दिया। उसने दफन किए गए पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।

कंकाल बन चुका था शव 

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 28 अक्टूबर को आदेश दिया गया। आदेश के क्रम में आठ नवंबर यानी शुक्रवार को नामित मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रामखेलावन की मौजूदगी में कब्र खोदकर बालक के कंकाल नुमा शव को बाहर निकाला गया।

सीओ सहित पुलिस अधिकारी रहे मौजूद 

इस मौके पर सीओ सुरेंद्र सिंह, डॉ. धर्मेंद्र रंजन, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, मोतीगंज पुलिस चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्र सहित पुलिसकर्मी और राजस्व कर्मी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि परिजन ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की इच्छा जताई थी।

Spread the love
और पढ़े  अयोध्या: अयोध्या धाम में सबसे बड़ी धर्मशाला का होगा निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से होगी युक्त
  • Related Posts

    अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

    Spread the love

    Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


    Spread the love

    अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


    Spread the love