एनआईए के डीएसपी 20 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार, ढाई करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की गई थी

Spread the love

बिहार / गया-

 

बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। 20 लाख रुपए घूस लेते एनआईए के डीएसपी समेत दो एजेंट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। यह मामला जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी से संबंधित है। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर पिछले 19 सितंबर को एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 4.3 करोड़ रुपए नगद और कई हथियार बरामद किया गया था। एनआईए पटना शाखा के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी।

ढाई करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की गई थी

डीएसपी द्वारा नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देकर 2.5 करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह कर खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। जांच में इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने गया से डीएसपी के दो एजेंट को रिश्वत के 20 लाख रुपए के साथ गुरुवार को देर रात गिरफ्तार किया है। वहीं पटना से एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।सीबीआई के द्वारा डीएसपी के घर सहित यूपी तक के रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गई।

 

सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की है
जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के पीए रविंद्र यादव ने एनआईए छापेमारी के पीछे किसी राजद के कद्दावर नेता के होने की आशंका जताया है। नक्सल गतिविधि में फंसाने  और रॉकी यादव को राहत देने के नाम पर 2.5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।इसी के तहत रिश्वत की पहली किस्त 20 लाख रुपए लेने डीएसपी के दो एजेंट को गया से सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम में 6 एसपी और  4 डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल थे।

और पढ़े  खबर बिहार से: बदमाशों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love
error: Content is protected !!