News Update- पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का उनके पैतृक गांव में कल होगा अंतिम संस्कार |
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पट्टाली मक्कल काची के नेताओं ने दिग्गज समाजवादी नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल रवि ने शरद यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करके हुए उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अपने एक ट्वीट में राज्यपाल ने कहा, वह एक गतिशील सांसद थे, जो लोगों की सेवा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध थे।
जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। जदयू की मध्यप्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख गोविंद यादव ने कहा कि वरिष्ठ नेता का अंतिम संस्कार नर्मदापुरम (पहले होशंगाबाद) जिले की बाबई तहसील के उनके पैतृक गांव आंखमऊ में शनिवार को किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली से मध्यप्रदेश लाया जाएगा।