‘पुष्पा 2′ की स्क्रीनिंग भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई है।
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वरुण धवन ने भी किया अल्लू अर्जुन का बचाव
अभिनेता वरुण धवन ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल केवल एक अभिनेता की जिम्मेदारी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, ‘हम अपने आस-पास के लोगों को सूचित कर सकते हैं। यह घटना दुखद थी और मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, लेकिन इसका दोष सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं डाला जा सकता।’