नया खुलासा:-  मुस्कान के मां-बाप ने फिर खोला एक और राज,बताई साहिल और ‘खूनी’ बेटी की पूरी कहानी

Spread the love

 

सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने कातिल मुस्कान के मां-बाप के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने चार्जशीट भी तैयार कर ली है। जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। ब्रह्मपुरी में सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी।

मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने मुस्कान की मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी को थाने बुलाकर उनके बयान दर्ज किए। मुस्कान के मां-बाप ने हत्या के खुलासे वाली बात पुलिस के समक्ष फिर से दोहराई है। बाकी लोगों के बयान भी जल्द कराने की तैयारी है। पुलिस की चार्जशीट भी लगभग तैयार हो गई है। जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। सौरभ की बेटी पीहू अपनी नानी के पास है।

 

मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को बेहोश कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया था। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले गए और उसके टुकड़े किए। सिर को गर्दन से काटकर अलग कर दिया और दोनों हाथ कलाई से काट दिए। कटा सिर और दोनों हाथ एक बैग में लेकर साहिल अपने घर चला गया।

 

 

18 मार्च को हुआ सौरभ की हत्या का खुलासा
इसके बाद साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को नीला ड्रम खरीदा और शव को इसमें डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिया। चार मार्च की शाम मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल चले गए। गत 11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया। साहिल और मुस्कान 17 मार्च की देर रात मेरठ आए और 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया।

और पढ़े  राहुल गांधी: राहुल गांधी ने कोर्ट में किया समर्पण, सुनवाई के बाद मिल गई जमानत

 

 

साहिल और मुस्कान जेल में बंद
मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि मुस्कान ने पहले तो उन्हें 18 मार्च की सुबह सौरभ की हत्या की फर्जी कहानी सुनाई थी। शक होने पर पूछताछ की और उसे थाने ले जाने लगे तो मुस्कान ने सौरभ की हत्या की बात कबूली। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इस मामले में साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं। अब कोर्ट में उनकी अगली पेशी 15 अप्रैल को है।

 

 

सौरभ हत्याकांड में जल्द दाखिल होगी चार्जशीट
मुस्कान के परिजनों ने यह भी बताया कि मुस्कान ने हमें गुमराह किया। पहले सौरभ के भाई राहुल और मां रेणू देवी पर हत्या की बात बताई, लेकिन बाद में उसने खुद अपने प्रेमी के साथ हत्या करने की बात कबूल की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। सभी के बारी-बारी से बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

 

मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग
सौरभ की मां रेणू देवी का कहना है कि मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया करेंगे। उन्होंने मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग की है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि यदि कोई मिलने के लिए जेल में आता है तो उसको नियम अनुसार मिलवाया जाएगा।

 

 

अभी और चलेगा साहिल और मुस्कान का उपचार 
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल और मुस्कान का उपचार अभी और नशा मुक्ति केंद्र के डाक्टरों से चलेगा। नशे की लत छुड़ाने के लिए लंबा समय बंदियों को लग जाता है।

और पढ़े  ED ने कसा छांगुर पर शिकंजा:- मुंबई-पनामा में भी खड़ा किया था 'काला कारोबार', नवीन-नीतू के नाम संपत्तियां

 

 

 


Spread the love
  • Related Posts

    मंजू हत्याकांड: CRPF जवान की पत्नी का कत्ल..बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, ऐसी वारदात ने दहला दिया दिल

    Spread the love

    Spread the love   आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव सारंगपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम को कोर्ट में तारीख कर लाैट रही मंजू (35) की गोली मारकर हत्या कर दी…


    Spread the love

    राज्य के होम्योपैथी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी,सामने आईं थीं गड़बड़ियां

    Spread the love

    Spread the love     होम्योपैथी विभाग के निदेशक प्रो. एके वर्मा के निलंबन के बाद अब उनके कार्यकाल से जारी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी। इसके लिए…


    Spread the love