नैनीताल जिले के तल्लीताल में हुए हादसे में घायलों के परिजनों ने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली। बीडी पांडे अस्पताल में इलाज के दौरान घायल मोहन राम की बेटी का दर्द छलक उठा। युवती ने रोते हुए कहा कि जब पुलिस ही राह चलते लोगों को कार से रौंद रही है तो किस बात की वर्दी पहनी है।
हादसे के बाद अस्पताल में पहुंचे परिजनों का पुलिस पर गुबार फूट पड़ा। तल्लीताल हरीनगर से पहुंचे परिजनों ने कहा कि कोई और शराब पीकर लोगों को कुचल जाता है तो पुलिस से शिकायत की जाती है। जब पुलिसकर्मी ही ऐसे हादसों में दोषी हो तो आम आदमी किससे शिकायत करेगा। एक घायल ने परिजनों से कहा कि उन्हें कुचलने के बाद चालक कार से उतरकर भाग गया।
अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाने के बाद भी वह नहीं रुका। इससे सर्द मौसम में कुछ देर तक वह सड़क पर ही तड़पते रहे।









