हत्या: 11 दिन में उजड़ा सुहाग, पति का शव देख सदमे में पत्नी, बहन ने छोड़ी इटली की फ्लाइट

Spread the love

मोहाली के सोहाना में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान मारे गए 30 साल के प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की चार दिसंबर को शादी हुई थी। हमलावरों ने सेल्फी लेने के बहाने नजदीक से उसके सिर में गोली मारी थी। आज फेज-6 सिविल अस्पताल में राणा का पोस्टमार्टम होगा।

 

बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने साेशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ली है। कहा है कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। हमलावर तीन से चार थे और उन्होंने चार से पांच राउंड फायर किए। सभी बोलेरो और मोटरसाइकिलों पर भागे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

चार दिसंबर को हुई थी शादी
राणा बलाचौरिया की 4 दिसंबर को ही शादी हुई थी। हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। हमले की सूचना के बाद फोर्टिस अस्पताल के बाहर परिवार, रिश्तेदार व समर्थकों का तांता लग गया। इस बीच पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस को मौके से .32 बोर की पिस्टल के चार से पांच खाली खोल मिले। 

 

बहन को जाना था इटली
चाचा संजीव कंवर ने फोर्टिस अस्पताल से बाहर आकर बताया कि राणा बलाचौरिया की सगी बहन को आज इटली जाना था लेकिन भाई की मौत की खबर सुनने के बाद बहन ने अपनी फ्लाइट कैंसल कर दी। फोर्टिस अस्पताल में राणा बलाचौरिया की पत्नी भी मौके पर पहुंची। मौत की खबर सुनने के बाद मां, पत्नी व बहन का रो-रो कर बूरा हाल था। राणा बलाचौरिया की 6 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी थी।

और पढ़े  Australia: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी, 2 शख्स गिरफ्तार, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

 

हमले के बाद मची अफरातफरी
एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि छह से सात राउंड गोलियां चलाई गईं। क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। उन्हें कई दिशाओं में भेजा गया है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। चश्मदीदों ने हमले के बाद अफरा-तफरी और डर के माहौल के बारे में बताया।

टूर्नामेंट में मौजूद एक दर्शक ने कहा कि हर जगह अफरा-तफरी मच गई थी। लोग भागने और चीखने लगे। पहले तो समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। हत्या के कुछ मिनट बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया जिसमें एक ग्रुप ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में ग्रुप ने आरोप लगाया कि यह हत्या पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी। कबड्डी टूर्नामेंट से जुड़े कुछ लोगों को चेतावनी दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे जांच के हिस्से के तौर पर पोस्ट की सच्चाई की जांच कर रहे हैं। 


Spread the love
  • Related Posts

    भारत लाए गए गोवा अग्निकांड के आरोपी लूथरा बंधु,गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर गोवा के अर्पोरा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गौरव और सौरभ लुथरा को मंगलवार दोपहर दिल्ली लाया गया। इसके बाद गोवा पुलिस…


    Spread the love

    भारत-जॉर्डन के संबंध:- PM मोदी को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए क्राउन प्रिंस, दिखी रिश्ते की गर्मजोशी

    Spread the love

    Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को एक खास पल देखने को मिला। जहां जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने खुद गाड़ी…


    Spread the love